Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • काले धन को सफेद करने के आरोप में Axis Bank के 2 मैनेजर हुए गिरफ्तार

काले धन को सफेद करने के आरोप में Axis Bank के 2 मैनेजर हुए गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक्सिस बैंक के दो मैनेजरों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों मैनेजर दिल्‍ली के कश्‍मीरी गेट ब्रांच पर में थे, इन पर तकरीबन 40 करोड़ रुपए के कालेधन को सफेद करने का आरोप है.

Demonetisation, Axis Bank, axis bank managers, black money, Enforcement Directorate, ED, faek currency, gold bar, Income Tax department, Kashmere Gate branch
inkhbar News
  • Last Updated: December 5, 2016 08:28:25 IST
नई‍ दिल्‍ली: प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक्सिस बैंक के दो मैनेजरों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों मैनेजर दिल्‍ली के कश्‍मीरी गेट ब्रांच पर में थे, इन पर तकरीबन 40 करोड़ रुपए के कालेधन को सफेद करने का आरोप है. यह दोनों मैनेजर कालेधन को सफेद करते थे, इसके बाद सोने की सिल्ली के रुप में कमिशन लेते थे. जिसे लखनऊ से बरामद कर लिया गया है. 
 
मैनेजरों ने कुछ लोगों का पैसा तीन कंपनियों के खातों से आरटीजीएस भी किया थी. ये रकम ज्वैलरों के खाते में गई थी और सोना खरीदा गया था. हालांकि अभी मामले की जांच कर रही है और इसमें कुछ और लोगों के सामने आने की आशंका है. एक्सिस बैंक ने जारी किए अपने बयान में कहा है कि बैंक ने इंटरनल इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है. हम जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं और हमने दोनों मैनेजरों को सस्पैंड कर दिया है.
 
गिरफ्तार मैनेजरों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा, यहां से उन्हें पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा. ईडी ने जानकारी दी है कि अभी भी इस मामले में छापेमारी चल रही है और कुछ और लोगों की तलाश किया जा रहा है. मैनेजरों के नाम विनीत गुप्ता और शशांक सिन्हा हैं.
 
बता दें कि पिछले महीने आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का एलान किया था. इसके तहत घोषणा की गई थी कि आठ नवंबर के बाद 500 और 1000 के पुराने नोट अब नहीं चलेंगे. इसके बाद से काला धन को सफेद करने की इस तरह की खबरें पूरे देश से आ रही हैं.

Tags