Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • संसद में हो रहे हंगामे पर भड़के आडवाणी, कहा- सरकार और विपक्ष दोनों सदन चलाने में सक्षम नहीं

संसद में हो रहे हंगामे पर भड़के आडवाणी, कहा- सरकार और विपक्ष दोनों सदन चलाने में सक्षम नहीं

Delhi: संसद का शीतकालीन सत्र शुरुआत से ही हंगामे से भरा हुआ रहा है. जबसे इस सत्र की शुरुआत हुई है तभी से ही नोटबंदी के मुद्दे पर रोज संसद के दोनों सदनों में हंगामा हो रहा है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी रोज होते हंगामे को देख काफी दुखी हो गए और उन्होंने सरकार को ही अक्षम बता दिया.

Parliament, Loksabha, Rajyasabha, Lal Krishna Advani, Central Government, Anant Kumar, BJP
inkhbar News
  • Last Updated: December 7, 2016 09:26:28 IST
नई दिल्ली : संसद का शीतकालीन सत्र शुरुआत से ही हंगामे से भरा हुआ रहा है. जबसे इस सत्र की शुरुआत हुई है तभी से ही नोटबंदी के मुद्दे पर रोज संसद के दोनों सदनों में हंगामा हो रहा है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी रोज होते हंगामे को देख काफी दुखी हो गए और उन्होंने सरकार को ही अक्षम बता दिया.
 
रिपोर्ट्स है कि आडवाणी ने संसद में रोज होते हंगामे पर भड़कते हुए बीजेपी नेता अनंत कुमार से कह दिया कि सरकार और विपक्ष दोनों ही सदन चलाने में सक्षम नहीं हैं. 
 
लगातार तीसरे हफ्ते संसद में हो रहे हंगामे की वजह से लालकृष्ण आडवाणी काफी उखड़े-उखड़े नजर आ रहे थे. खबर है कि आडवाणी ने यह भी कहा है कि न तो संसदीय कार्य मंत्री और न ही स्पीकर को संसद की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाते बन रहा है.
 
बता दें कि शीतकालीन सत्र के तीसरे हफ्ते भी सदन में नोटबंदी के मुद्दे पर केवल हंगामा ही हो रहा है. विपक्ष लगातार नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेर रहा है. 
 
आज भी राज्यसभा में नोटबंदी के मुद्दे पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि नोटबंदी के बाद भी हालात में कुछ बदलाव नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा है कि नोटबंदी के बाद से महज एक महीने में ही 84 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, 84 लोगों के मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा ?
 
 

Tags