Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रेलवे, मेट्रो और बसों में 10 दिसंबर से नहीं चलेंगे 500 रुपये के पुराने नोट

रेलवे, मेट्रो और बसों में 10 दिसंबर से नहीं चलेंगे 500 रुपये के पुराने नोट

500 रुपये के पुराने नोटों से जुड़ी एक और महत्वपूर्ण घोषणा की गई है. अब 10 दिसंबर से रेलवे में 500 रुपये के पुराने नोट से टिकट नहीं खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा मेट्रो और बसों में भी यह नियम लागू होगा.

noteban, demonetisation, currency crisis, black money, old notes, indian railway, delhi metro, metro
inkhbar News
  • Last Updated: December 8, 2016 11:28:15 IST
नई दिल्ली : 500 रुपये के पुराने नोटों से जुड़ी एक और महत्वपूर्ण घोषणा की गई है. अब 10 दिसंबर से रेलवे में 500 रुपये के पुराने नोट से टिकट नहीं खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा मेट्रो और बसों में भी यह नियम लागू होगा. 
 
अभी तक इन जगहों पर टिकट खरीदने के ​लिए पुराने नोट इस्तेमाल ​किए जा सकते थे. 10 दिसंबर यानी परसों से तीनों जगहों पर पुराने नोट चलने बंद हो जाएंगे. हालांकि, फिलहाल दूध की दुकानों पर 500 रुपये के पुराने नोट चलते रहेंगे. 
 
नोटबंदी को हुआ एक महीना
इस फैसले से लोगों की मुश्किलें थोड़ी और बढ़ सकती हैं. आज नोटबंदी के बाद से पूरा एक महीना हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर आधी रात से 500 और 1000 रुपये के पुरान नोटों के अमान्य होने का ऐलान किया था. हालांंकि, अस्पताल, रेलवे और मेट्रो जैसी अहम जगहों पर पुराने नोटों के इस्तेमाल की पाबंदी नहीं थी. 
 
सरकार के इस कदम के बाद से देश में कैश की समस्या हो गई है. बैंकों और एटीएम में पैसे आते ही खत्म हो रहे हैं. सभी को पर्याप्त मात्रा में नई करेंसी उपलब्ध नहीं हो रही है. विपक्ष भी इस मुद्दे को लेकर लगातार सरकार पर हमले कर रहा है. हालांकि, सरकार की ओर से स्थिति संभालने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. 

Tags