Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विजय माल्या का ट्विटर ही नहीं, खाते-संपत्ति और विदेशों में निवेश का ब्यौरा भी लीक ?

विजय माल्या का ट्विटर ही नहीं, खाते-संपत्ति और विदेशों में निवेश का ब्यौरा भी लीक ?

नई दिल्ली: विजय माल्या का ट्विटर अकाउंट हैक करने वाले हैकर ने दावा किया है कि उसने उनकी बैंक डिटेल, संपत्ति, पासपोर्ट की जानकारी और विदेश में निवेश की जानकारी भी हासिल कर ली है.

vijay mallya, Vijay Mallya Twitter, Support Legion, twitter, The legion, Rahul Gandhi, Hacking
inkhbar News
  • Last Updated: December 9, 2016 05:47:58 IST
नई दिल्ली:  विजय माल्या का ट्विटर अकाउंट हैक करने वाले हैकर ने दावा किया है कि उसने उनकी बैंक डिटेल, संपत्ति, पासपोर्ट की जानकारी और विदेश में निवेश की जानकारी भी हासिल कर ली है.
हैकर की ओर से एक ट्विटर में एक लिंक(http://ge.tt/23DUlmh2भी पोस्ट किया गया है जिसमें  ये सारी जानकारी दी गई है.
हालांकि इनखबर इस जानकारी के सही होने का दावा नहीं करती है.
लेकिन इसी लिंक पर से कुछ जानकारी डाउनलोड की गई है जिसमें माल्या की संपत्ति के बारे  में जानकारी दी गई है. गौरतलब है कि हैकर ने पहले विजय माल्या का ट्विटर अकाउंट हैक किया था और उससे कई आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किए.
 
Inkhabar
 
बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के ट्विटर एकाउंट को भी हैक किया गया था. हैकर्स ने लगातार कांग्रेस पार्टी और खुद राहुल गांधी के बारे में अपशब्द लिखे. उनका मजाक उड़ाने वाले पोस्टर शेयर कर रहे हैं. हैकर्स ने राहुल गांधी के ट्वीटर हैंडल पर उनका नाम हटाकर उसे कुछ और कर दिया है. 
 
 
हैकर्स ग्रुप कौन है, इसका पता तो नहीं चल पाया है लेकिन उसने अपने बारे में राहुल के ट्वीटर हैंडल से लिखा है कि- We Are Legion. इस नाम से 2012 में एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनी थी जिसमें हैकर्स ग्रुप Hhacktivist  यानी Anonymous के काम को दिखाया गया था.
 
राहुल गांधी और कांग्रेस का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट का दिल्ली पुलिस के साइबर सेल के ट्विटर से मिले जवाब में बताया गया है कि दोनों अकाउंट्स को भारत से बाहर पांच देशों से हैक किया गया थे. ट्विटर की ओर से बताया गया है कि जिन कंप्यूटर से राहुल और कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट हैक किए गए, उनके आईपी अड्रेस स्वीडन, रोमानिया, अमेरिका, कनाडा और थाइलैंड के पाए गए हैं. 

Tags