Inkhabar

यूपी के CM अखिलेश ने भगवाधारियों को बताया दंगाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को मेरठ में करीब सात सौ करोड़ रुपये की योजनाओं के शिलान्यास के दौरान हिंदू संत-साध्वियों को दंगा भड़काने वाल करार दे दिया. एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि भगवा कपड़े पहनने वाले बेहद खतरनाक होते हैं.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 23, 2015 02:52:25 IST

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को मेरठ में करीब सात सौ करोड़ रुपये की योजनाओं के शिलान्यास के दौरान हिंदू संत-साध्वियों को दंगा भड़काने वाल करार दे दिया. एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि भगवा कपड़े पहनने वाले बेहद खतरनाक होते हैं. ये लोग जनता की भावनाओं से खेलते हैं और दंगे भड़काते हैं. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ झगड़ा लगवाती है. बीच बहस में आज जानते हैं कि अखिलेश की कही गई बातों में आखिर कितनी सच्चाई है और कितनी सियासत.

Tags