Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Axis बैंक पर आयकर विभाग का छापा, 44 फर्जी अकाउंट्स में मिले 100 करोड़ रूपये

Axis बैंक पर आयकर विभाग का छापा, 44 फर्जी अकाउंट्स में मिले 100 करोड़ रूपये

हाल ही में एक्सिस बैंक की कश्मीरी बैंक ब्रांच से 19 कर्मचारियों को निकाले जाने के बाद अब एक्सिस बैंक की चांदनी चौक ब्रांच में आयकर विभाग ने छापा मारा है. दरअसल नोटबंदी के बाद बैंक में 450 करोड़ों रुपए जमा कराये गए थे.

‪Axis Bank‬, ‪Chandni Chowk‬‬, 100 crore rupees, demonetization, noteban, Income Tax departement
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2016 05:14:38 IST
नई दिल्ली: हाल ही में एक्सिस बैंक की कश्मीरी बैंक ब्रांच से 19 कर्मचारियों को निकाले जाने के बाद अब एक्सिस बैंक की चांदनी चौक ब्रांच में आयकर विभाग ने छापा मारा है. दरअसल नोटबंदी के बाद बैंक में 450 करोड़ों रुपए जमा कराये गए थे.
 
 
इस गड़बड़ी के लिए इनकम टैक्स विभाग बैंक के 5 अफसरों से पूछताछ कर रहा है. जानकारी हो कि पहले ही एक्सिस बैंक के दो मैनेजर गिरफ्तार हो चुके हैं. जांच में आयकर विभाग ने पाया है कि 44 बैंक खाते बिना केवायसी के खोले गए थे. इसका मतलब है कि इसमें नो योर कस्टमर के पैमानों का पालन नहीं किया गया है. 
 
ऐसे में यह अकाउंट्स फर्जी पाए गए हैं. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक्सिस बैंक के दो मैनेजरों को तीन किलो सोने के साथ गिरफ्तार कर लिया था. ईडी की रेड में लखनऊ से ब्रिक्स बरामद की गईं थी. बैंक उन दोनों ही मैनेजरों को सस्पेंड कर चुका है.
 
 
इसके अलावा एक्सिस बैंक ने नोटबंदी के बाद गैरकानूनी गतिविधियों में कथित तौर पर शामिल अपने 19 अधिकारियों को सस्पेंड  किया था. इनमें छह कश्मीरी गेट शाखा के अधिकारी थे. बैंक के कार्यकारी निदेशक राजेश दहिया ने बताया था कि नोटबंदी के बाद से बैंक अपनी प्रक्रियाओं को कानून के अनुसार मजबूत करने के लिए लागातार काम कर रहा है.
 

Tags