Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कहीं बोफोर्स-2 साबित ना हो जाए अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला !

कहीं बोफोर्स-2 साबित ना हो जाए अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला !

वीवीआईपी लोगों के लिए हेलीकॉप्टर खरीदने का जो सौदा यूपीए सरकार के कार्यकाल में हुआ था, उसमें घूसखोरी के आरोप में पूर्व एयर चीफ मार्शल एसपी त्यागी समेत तीन लोग अब चार दिन के लिए सीबीआई की रिमांड पर हैं.

AgustaWestland, chopper deal, Air Force chief SP Tyagi, cbi, Bofors Scam
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2016 16:50:40 IST
नई दिल्ली : वीवीआईपी लोगों के लिए हेलीकॉप्टर खरीदने का जो सौदा यूपीए सरकार के कार्यकाल में हुआ था, उसमें घूसखोरी के आरोप में पूर्व एयर चीफ मार्शल एसपी त्यागी समेत तीन लोग अब चार दिन के लिए सीबीआई की रिमांड पर हैं. अप्रैल में देश की राजनीति में बवाल मचाने वाले अगस्ता घूसकांड को बीजेपी पहले ही दूसरा बोफोर्स कांड बता चुकी है.
 
2013 में अगस्ता वेस्टलैंड घूसकांड का खुलासा इटली में जांच के दौरान हुआ. उस समय केंद्र में यूपीए की सरकार थी. रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सौदा रद्द कर दिया और सीबीआई जांच का एलान भी कर दिया. इटली में हुई जांच में शक के घेरे में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी ही थे लेकिन मामले की जांच आगे नहीं बढ़ पाई थी.
 
संसद में हंगामा
फरवरी 2016 में इटली की कोर्ट ने अगस्ता घूसकांड में जिम्मेदारी फिन मैक्केनिका कंपनी के अधिकारियों और बिचौलियों को दोषी करार दिया. इटली की मिलान कोर्ट के फैसले में सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं का जिक्र गवाहों के हवाले से आया. इस पर संसद में हंगामा भी शुरू हो गया. अब एक बार फिर अगस्ता राजनीतिक मुद्दा बन सकता है.
 
वीडियो में देखें पूरा शो-
 

Tags