Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ममता बनर्जी के खिलाफ बंगाल भाजपा अध्यक्ष ने दिया आपत्तिजनक बयान, TMC ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

ममता बनर्जी के खिलाफ बंगाल भाजपा अध्यक्ष ने दिया आपत्तिजनक बयान, TMC ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

नई दिल्ली: नोटबंदी का विरोध कर रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ पश्चिम बंगाल भाजपा यूनिट के अध्यक्ष दिलीप घोष ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ‘नोटबंदी के बाद जब ममता बनर्जी दिल्ली में नाटक कर रहीं थीं तो हम चाहते तो उनके बाल पकड़कर उन्हें निकाल सकते थे क्योंकि […]

mamata Banerjee, chief minister, west bengal, Dilip Ghosh, Derek O Brien, narendra modi
inkhbar News
  • Last Updated: December 11, 2016 12:16:54 IST
नई दिल्ली: नोटबंदी का विरोध कर रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ पश्चिम बंगाल भाजपा यूनिट के अध्यक्ष दिलीप घोष ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ‘नोटबंदी के बाद जब ममता बनर्जी दिल्ली में नाटक कर रहीं थीं तो हम चाहते तो उनके बाल पकड़कर उन्हें निकाल सकते थे क्योंकि वहां हमारी पुलिस है लेकिन हमने ऐसा नहीं किया’.
 
दिलीप घोष के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि अब दोयम दर्जे की राजनीति की जा रही है जोकि खतरनाक है. आगे उन्होंने कहा कि इस तरह की राजनीति में लोगों को डराया जा रहा है झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं और सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ व्यक्तिगत हमले हो रहे हैं.
 
गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद दिल्ली के जंतर-मंतर पर अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी ने आंदोलन किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी को तानाशाही के माध्यम से देश नहीं चलाना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि नोटबंदी के बाद ऐसा संकट पैदा हो गया है जो आपातकाल में भी नजर नहीं आया था. 
 

Tags