Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुस्लिम इलाकों में नई करेंसी नहीं भेज रही है केंद्र सरकार: असदुद्दीन ओवैसी

मुस्लिम इलाकों में नई करेंसी नहीं भेज रही है केंद्र सरकार: असदुद्दीन ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ओवैसी ने हैदराबाद में एक रैली में कहा कि नोटबंदी से मुसलमानों को परेशान किया जा रहा है.

AIMIM, Asaduddin Owaisi, Note Ban, Muslim Community, New Currency, Black Money, Controversial Statement, Demonetisation, Muslims being Harassed, Modi Government, Discriminating with Muslims, Supplying New Currency Note
inkhbar News
  • Last Updated: December 12, 2016 14:14:52 IST
नई दिल्ली : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ओवैसी ने हैदराबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी कर मुसलमानों को परेशान किया जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार मुस्लिमों के साथ भेदभाव कर रही है और वो मुस्लिम बहुल इलाकों के नई करेंसी के नोट नहीं भेज रही है.
 
उन्होंने कहा कि आज की तारीख में मुसलमान एक-एक पैसे के लिए तरस रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जिन इलाकों में मुसलमान रहते हैं वहां बैंक भी नहीं खोला जाता है. ओवैसी ने कहा कि पिछले दिनों बैंकों व एटीएम से पैसे निकलवाते समय कई लोग मर गए. बाजारों में लोगों को काफी दिक्‍कतें हो रही हैं. ओवैसी ने बीते दिनों कहा था कि नोटबंदी का फैसला बिना सोचे समझे किसी तैयारी के लिया गया है, इस फैसले से देश की अर्थव्यवस्था डूब जाएगी. 
 
उधर, बीजेपी की तरफ से केन्द्रीय अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ओवैसी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि ओवैसी लोगों को बांटने वाली राजनीति कर रहे हैं. नकवी ने कहा कि एटीएम तक पैसा पहुंचाने में न तो सरकार न ही कोई सरकारी एजेंसी भेदभाव कर रही है.
 

Tags