Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आज नोटबंदी का 35वां दिन, 3 दिन बाद खुल रहे हैं बैंक, उमड़ेगी भीड़

आज नोटबंदी का 35वां दिन, 3 दिन बाद खुल रहे हैं बैंक, उमड़ेगी भीड़

आज नोटबंदी का 35वां दिन है और बैंक आज तीन दिन की छुट्टी के बाद खुले हैं और पूरी उम्मीद है कि आज बैंकों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिलेंगी.

Bank opening after holidays, Demonetisation, ATM, bank rush, holiday, Banks Closed
inkhbar News
  • Last Updated: December 13, 2016 03:55:47 IST
नई दिल्ली: आज नोटबंदी का 35वां दिन है और बैंक आज तीन दिन की छुट्टी के बाद खुले हैं और पूरी उम्मीद है कि आज बैंकों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिलेंगी. 
 
कई जगहों पर सुबह से ही लंबी कतारें दिखाई देने भी लगी हैं. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने नोटबंदी के लिए देश से पचास दिन मांगे थे और अब उनमे से सिर्फ 17 दिन बचे हैं. बावजूद इसके पैसों की दिक्कत लगातार बरकरार है.
 
ज्यादातर एटीएम खाली
 
आज बैंक तीन दिन की छुट्टी के बाद खुले हैं. ऐसे में आज बैंकों में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद तो है ही साथ ही ज्यादातर एटीएम भी खाली मिलेंगे. सरकार का दावा है कि 95 फीसदी एटीएम अपडेट हो गए हैं लेकिन ज्यादातर एटीएम में अब भी पैसे नहीं हैं.
ऐसे में आज के दिन कितने लोगों तक कैश पहुंच पायेगा यह कहना मुश्किल है.
 
पेट्रोल पंप पर मिलेगा डिस्काउंट :
 
सरकार ने घोषणा की थी कि पेट्रोल पंप पर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, मोबाइल वॉलेट या प्रिपेड कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 0.75 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा. यह डिस्काउंट आज से मिलने लगेगा.
 
सरकार ने यह फैसला लोगों को डिजिटल पेमेंट की तरफ आकर्षित करने के लिए उठाया है. नोटबंदी के के बाद से लोगों को ई-वॉलेट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए सरकार प्रोत्साहित करने की हर संभव कोशिश कर रही है. 
 
 
बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की थी. उन्होंने डिजिटल ट्रांजेक्शन से जुड़े कई बड़े ऐलान किए थे. जिनमें बताया गया था कि ई-पेमेंट करने पर पेट्रोल-डीजल, रेलवे टिकट और बीमा कराने तक पर छूट दी जाएगी.
 

Tags