Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हवाला ऑपरेटर वीरेंद्र बेंगलुरु से गिरफ्तार, 24 किलो सोना समेत करोड़ों का कैश बरामद

हवाला ऑपरेटर वीरेंद्र बेंगलुरु से गिरफ्तार, 24 किलो सोना समेत करोड़ों का कैश बरामद

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने हवाला ऑपरेटर केवी वीरेंद्र को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद कोर्ट ने वीरेंद्र को 6 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है.

Hawala operator, KV Virendra, Notebandi, CBI, CBI remand, Lakh crore cash, Gold, cash recovered, gold recovered, Bangliru,  Bank officer
inkhbar News
  • Last Updated: December 13, 2016 07:54:35 IST
बेंगलुरु : सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने हवाला ऑपरेटर केवी वीरेंद्र को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद कोर्ट ने वीरेंद्र को 6 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है.
 
वीरेंद्र के ठिकाने में से 5 करोड़ 70 लाख रुपये का नकद बरामद होने की वजह से उसे गिरफ्तार किया गया. केवी के पास से केवल नकद ही नहीं बल्की सोना भी बरामद हुआ. वीरेंद्र के पास से 28 किलो सोना बरामद हुआ था. सीबीआई ने 4 बैंक अफसरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
 
सीबीआई ने जिन बैंक अफसरों के खिलाफ इस मामले में मुकदमा दायर किया है उनमें आईसीआईसीआई, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक और स्टेट बैंक ऑफ मैसूर के अधिकारी शामिल हैं.
 
इन सभी अधिकारियों के ऊपर पुराने नोटों को नए नोटों से बदलने का आरोप लगा हुआ है. इस मामले की अभी जांच चल रही है, इसके लिए चारों अधिकारियों से भी पूछताछ की जा रही है.
 
बता दें कि केवी वीरेंद्र का गोवा के कैसिनो में हिस्सा होने की बात कही जा रही है. सीबीआई इस वक्त वीरेंद्र से इस मामले में पूछताछ कर रही है.
 
सीबीआई यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जितनी रकम और सोना बरामद हुआ है उनमें किसकी कितनी हिस्सेदारी है. नोटबंदी के बाद से ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां लाखों-करोड़ो के नए नोट बरामद किए जा रहे हैं.

Tags