Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चंडीगढ़ के कपड़ा व्यापारी के घर ED का छापा, पुणे में भी कार से लाखों रुपए बरामद

चंडीगढ़ के कपड़ा व्यापारी के घर ED का छापा, पुणे में भी कार से लाखों रुपए बरामद

नोटबंदी के फैसले के बाद से ही जहां जनता कैश के लिए बैंकों में भटक रही है तो वहीं देश भर में कई जगहों से लाखों-करोड़ों के कैश बरामद होने की खबरें भी सामने आ रही हैं. चंडीगढ़ के एक कपड़ा व्यापारी के घर आज ईडी ने छापा मारा. व्यापारी के पास से 2 करोड़ 18 लाख रुपए के नोट बरामद किए गए.

Notebandi, Demonetisation, chandigarh, Pune, Mumbai, delhi, income tax department, ED, Enforcement Directorate, crime branch, Karol Bagh, Raid, Hotel karol bagh
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2016 06:04:12 IST
चंडीगढ़ : नोटबंदी के फैसले के बाद से ही जहां जनता कैश के लिए बैंकों में लगी लंबी कतार में लगी हुई है वहीं देश भर में कई जगहों से लाखों-करोड़ों के कैश बरामद होने की खबरें भी सामने आ रही हैं. ताजा मामला चंडीगढ़ से है जहां एक कपड़ा व्यापारी के घर आज ईडी की छापेमारी में 2 करोड़ 18 लाख रुपए के नोट बरामद किए गए.
 
पुराने और नए नोट शामिल
बरामद रुपयों में से जहां 18 लाख रुपये के नए नोट हैं तो वहीं डेढ़ करोड़ के 1000 रुपये के पुराने नोट मिले हैं. इसके अलावा जब्त नोटों में 500, 50 और 10 रुपए के नोट भी शामिल हैं. 
 
पुणे में भी बरामद हुए 68 लाख रुपए
चंडीगढ़ के साथ-साथ महाराष्ट्र के पुणे में भी एक कार  से 68 लाख रुपए के नोट बरामद किए गए हैं. इन नोटों में 62 लाख के नए नोट शामिल हैं. यह कार मुंबई से पुणे कैश लेकर जा रही थी. कार में सवार 5 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है.
 
दिल्ली के होटल से 3.25 करोड़ के पुराने नोट जब्त
आज सुबह दिल्ली के करोलबाग के एक होटल से भी 3.25 करोड़ रुपये का कैश जब्त किया गया है. आईटी डिपार्टमेंट और क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के करोलबाग के एक होटल में छापा मारकर 3.25 करोड़ के पुराने नोट जब्त किए. ये सभी 500 और 1000 के पुराने नोट हैं. 
 
खबर है कि बरामद रुपये मुंबई के हवाला कारोबारी के हैं. इस केस में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. जब्त किया गया पूरा पैसा और सभी आरोपी इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिए गए हैं.
 
गौरतलब है कि 8 नवंबर को कालेधन और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद से ही आयकर विभाग काफी सख्त हो गया है. अभी तक आईटी डिपार्टमेंट ने देश भर में कई शहरों में छापा मारकर करोड़ों का नकद और कई किलो सोना जब्त किया  है.
 

Tags