Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोएडा के AXIS बैंक पर IT ने मारा छापा, 20 फर्जी खातों में पाए गए 60 करोड़

नोएडा के AXIS बैंक पर IT ने मारा छापा, 20 फर्जी खातों में पाए गए 60 करोड़

इनकम टैक्स विभाग ने गुरुवार को नोएडा के सेक्टर-51 ब्रांच में एक्सिस बैंक में छापा मारा है. आईटी ने छापेमारी में 20 फर्जी कंपनिंयों के खाते पकड़े हैं. एएनआई के अनुसार इन खातों में 60 करोड़ रुपए जमा हैं.

axis bank‬ noida‬, demonetisation, new rs 500 note, new rs 2000 note‬, income tax department, 20 fake accounts, ‬‬noida news
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2016 07:13:28 IST
नोएडा: इनकम टैक्स विभाग ने गुरुवार को नोएडा के सेक्टर-51 ब्रांच में एक्सिस बैंक में छापा मारा है. आईटी ने छापेमारी में 20 फर्जी कंपनिंयों के  खाते पकड़े हैं. एएनआई के अनुसार इन खातों में 60 करोड़ रुपए जमा हैं. नोटबंदी के बाद पिछले 15 दिनों में ही देश के कई हिस्सों से करीब 250 करोड़ रुपए जब्त किए जा चुके हैं. बैंकों के जरिए पुरानी करंसी बदलवाने या फिर काले धन को सफेद कराने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
 
 
एक्सिस बैंक ने नोटबंदी के बाद गैरकानूनी गतिविधियों में कथित तौर पर शामिल अपने 19 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है, इनमें छह कश्मीरी गेट शाखा के अधिकारी हैं. बैंक के कार्यकारी निदेशक राजेश दहिया ने बताया कि नोटबंदी के बाद से बैंक अपनी प्रक्रियाओं को कानून के अनुसार मजबूत करने के लिए लागातार काम कर रहा है.
 
आयकर विभाग के अधिकारियों ने अब दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में एक्सिस बैंक की शाखा में छापेमारी की. इस शाखा में अधिकारीयों ने कथित तौर पर 44 फर्जी बैंक खाते होने का पता लगाया है. अधिकारियों के मुताबिक 8 नवंबर को हुए 500 और 1000 के नोटों को बंद करने के ऐलान के बाद से इन खातों में 100 करोड़ रुपये के पुराने नोट जमा कराए गए हैं.
 
हाल ही में एक्सिस बैंक की चांदनी चौक ब्रांच में आयकर विभाग ने छापा मारा है. दरअसल नोटबंदी के बाद बैंक में 450 करोड़ों रुपए जमा कराये गए थे. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक्सिस बैंक के दो मैनेजरों को तीन किलो सोने के साथ गिरफ्तार कर लिया था. ईडी की रेड में लखनऊ से ब्रिक्स बरामद की गईं थी. बैंक उन दोनों ही मैनेजरों को सस्पेंड कर चुका है.
 
काले धन को करा रहे हैं सफेद
बता दें कि पिछले महीने आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का एलान किया था. इसके तहत घोषणा की गई थी कि आठ नवंबर के बाद 500 और 1000 के पुराने नोट अब नहीं चलेंगे. इसके बाद से काला धन को सफेद करने की इस तरह की खबरें पूरे देश से आ रही हैं.

Tags