Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पठानकोट हमले पर NIA ने दाखिल की चार्जशीट, मसूद अजहर को बनाया आरोपी

पठानकोट हमले पर NIA ने दाखिल की चार्जशीट, मसूद अजहर को बनाया आरोपी

एनआईए ने पठानकोट एयरबेस हमले पर एक स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. चार्जशीट में एनआईए ने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर और उसके भाई रऊफ को मुख्य आरोपी बनाया है.

Pathankot attack, Pathankot air base terror attack, NIA chargesheet, jaish e mohammad, masood azhar, india
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2016 06:34:34 IST
नई दिल्ली : एनआईए ने पठानकोट एयरबेस हमले पर एक स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. चार्जशीट में एनआईए ने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर और उसके भाई रऊफ को मुख्य आरोपी बनाया है.
 
इसके साथ ही लॉन्चिंग कमांडर शाहिद लतीफ और हैंडलर कासिफ जान को भी मुख्य आरोपी बनाया गया है. बता दें कि इस साल की शुरुआत में 2 जनवरी में पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 7 जवान शहीद हुए थे और 37 लोग घायल हए थे.
 
101 पन्नों की चार्जशीट में बताया गया है कि कैसे मसूद अजहर ने पठानकोट हमले की साजिश रची थी और हमले को अंजाम दिया था. चार्जशीट में बताया गया है कि मसूद अजहर की साजिश वायुसेना जवानों को मारना और वहां मौजूद हथियारों और सामानों को तबाह करना था.
 
खबर है कि एनआईए के पास हमले में शामिल चारों आतंकियों के बारे में पुख्ता जानकारी है. चारों के मोबाईल नंबर के साथ-साथ आपस में की गई बातचीत, मैसेज और आवाज के नमूने भी मौजूद हैं.
 
रिपोर्ट्स है कि चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब भारत संयुक्त राष्ट्र पर मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के लिए दबाव बना सकता है. इसके पहले भी भारत मसूद को आतंकी घोषित करने के लिए कई कोशिशें कर चुका है, लेकिन हर बार ही चीन भारत के सामने रोड़ा बना.

Tags