Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गणतंत्र दिवस पर पहली बार राजपथ पर परेड करते नजर आ सकते हैं ब्लैक कैट कमांडो

गणतंत्र दिवस पर पहली बार राजपथ पर परेड करते नजर आ सकते हैं ब्लैक कैट कमांडो

सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के बीच हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है. अगर ऐसा होता है तो पहली बार होगा जब ब्लैक कैट कमांडो की टुकड़ी काली ड्रेस और सिर पर काला कपड़ा बांधे और अपनी खास एमपी-5 राइफल के साथ मार्चिंग परेड़ में हिस्सा लेगी.

nsg commandos, National Security Guard ,Rajpath, Republic Day Parade, defence minister,  Special Force
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2016 15:13:14 IST
नई दिल्ली: आतंकियों के दांत खट्टे करने की कला में माहिर एनएसजी के कमांडो अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार परेड में हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि अबतक सेना के स्पेशल फोर्स की टुकड़ी ही 26 जनवरी की परेड़ में हिस्सा लेती आई है. 
 
सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के बीच हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है. अगर ऐसा होता है तो पहली बार होगा जब ब्लैक कैट कमांडो की टुकड़ी काली ड्रेस और सिर पर काला कपड़ा बांधे और अपनी खास एमपी-5 राइफल के साथ मार्चिंग परेड़ में हिस्सा लेगी.    
 
क्या है एनएसजी की खासियत?
देशभर में कहीं भी किसी भी तरह के हाईजैक या काउंटर अटैक जैसे ऑपरेशन के लिए एनएसजी या ब्लैक कैट कमांडो की टुकड़ी को भेजा जाता है. इस युनिट को 1984 में बनाया गया था.  

Tags