Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP ने आज PM को गंगा जैसा पवित्र बताया और कल मोदी बनारस जा रहे हैं

BJP ने आज PM को गंगा जैसा पवित्र बताया और कल मोदी बनारस जा रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस के दौरे पर होंगे. पीएम के इस दौरे की सियासी हलकों में काफी चर्चा है क्योकि इस दौरान पीएम मोदी बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे.

narendra modi, banaras, up news, up election 2017, uttar pradesh news, political news, narendra modi banaras
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2016 16:57:46 IST
नई दिल्ली :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस के दौरे पर होंगे. पीएम के इस दौरे की सियासी हलकों में काफी चर्चा है क्योकि इस दौरान पीएम मोदी बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे. माना जा रहा है कि पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में जीत की रणनीति पर चर्चा करेंगे. 
 
ये है पीएम का कार्यक्रम 
पीएम सुबह करीब साढ़े दस बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे. इसके बाद पीएम हैलिकॉप्टर के जरिए बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी जाएंगे. यहां से पीएम स्वतंत्रता भवन में आयोजित राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में शिरकत करेंगे, जहां वो पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर और शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास करेंगे. पीएम यहां चाणक्य नाटक का मंचन भी देखेंगे.
 
 
इसके बाद पीएम मोदी बीएचयू से दुर्गापुर के लिए प्रस्थान करेंगे जहां वो आईपीडीएस योजना के तहत बिछाए गए भूमिगत तारो हैरिटेज लाइटिंग का निरीक्षण करेंगे. करीब 12 बजे पीएम यहां से डीरेका ग्राउंड के लिए रवाना होंगे, जहां वो सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास करेंगे. साथ ही ट्रेड फैसिलिटी एवं क्राफ्ट म्यूजियम का लोकार्पण करेंगे. पीएम यहीं पर बीआरएस और हैल्थ इंस्टीट्यूट की आधारशिला भी रखेंगे.
 
 
इसके बाद पीएम मोदी बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करेंगे. यूपी चुनावों के मद्देनजर पीएम का ये कदम काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस मुलाकात की खास बात ये है कि पीएम बीजेपी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे जिससे उनका मनोबल बहुत बढ़ जाएगा.
 

Tags