Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नजीब के इस्तीफे पर भी ‘जंग’, कांग्रेस ने कहा- दबाव है वजह

नजीब के इस्तीफे पर भी ‘जंग’, कांग्रेस ने कहा- दबाव है वजह

दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा होने से डेढ़ महीने पहले ही इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफ को जहां बीजेपी ने सामान्य कहा है, वहीं कांग्रेस ने इसे बीजेपी का दबाव माना है.

najeeb jung resignation, bjp, congress, satish upadhyay, delhi news, najeeb jung, lieutenant governor
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2016 11:47:20 IST
नई दिल्ली : दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा होने से डेढ़ महीने पहले ही इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफ को जहां बीजेपी ने निजी फैसला कहा है, वहीं कांग्रेस ने इसे बीजेपी का दबाव माना है. 
 
दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि यह फैसला चौंकाने वाला नहीं है. वह एकेडमिक करियर में जाना चाहते थे, यह उनकी इच्छा है. उपाध्याय ने कहा कि भाजपा स्वतंत्र तरीके से काम करती है इसलिए ही जंग ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया है. वहीं, बीजेपी की तरफ से यह भी कहा गया कि इस्तीफा देना नीजब जंग का नीजी मामला है. 
 
 
बीजेपी ने जंग का किया इस्तेमाल 
वहीं, कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल ने कहा है कि बीजेपी ने नीजब जंग का इस्तेमाल किया था. उन्होंने इस्तीफे पर चिंता जताते हुए कहा कि भाजपा के कहने पर जंग ने इस्तीफा दिया है. जब तक बीजेपी को जरूरत थी तब तक उनका इस्तेमाल किया गया. जब उप राज्यपाल को लगा कि उनकी जरूरत नहीं है, तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया. 
 
 
अग्रवाल ने आगे कहा कि नजीब जंग पर दिल्ली में माहौल खराब करने का आरोप लगा. इसके बारे में भी खुलासा जल्द हो जाएगा. उन्हें अगर शिक्षा क्षेत्र में जाना था, तो वह पहले ही क्यों नहीं गए. 
 
कपिल मिश्रा ने किया कटाक्ष
वहीं, दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने नीजब जंग को शुभकामनाएं तो दीं लेकिन कटाक्ष भी कर दिया. उन्होंने ट्वीट किया कि कठपुतली की डोर जिसके हाथ में उन्हें भी सद्बुद्धि दे ईश्वर. इसके अलावा ‘आप’ नेता और कवि कुमार विश्वास ने कहा कि ‘नजीब जंग को हमारी शुभकामनाएं. नजीब जंग का बर्ताव उनका अपना नहीं था. वो किसी और के प्रभाव में बर्ताव कर रहे थे’.
 
 
बता दें कि दिल्ली सरकार और नजीब जंग के बीच हमेशा से ही खींचतान रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नजीब जंग पर बीजेपी के तरफ से काम करने और दिल्ली सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी करने का आरोप लगाते रहे हैं. 
 

Tags