Inkhabar

इन 7 महिलाओं ने साल 2016 में किया लोगों के दिलों पर राज

साल 2016 बीतने को है. साल 2016 में कई लोगों ने सफलता के कदम चूमे. पुरुषों को पछाड़ते हुए 2016 में महिलाओं ने भी अपने नाम का परचम लहराया.

PV Sindhu, deepa karmakar, sakshi malik, Priyanka Chopra, Michelle Obama, Hillary Clinton, Angela Merkel, Female of 2016, 2016 Year Ender
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2016 12:13:06 IST
नई दिल्ली : साल 2016 बीतने को है. साल 2016 में कई लोगों ने सफलता के कदम चूमे. पुरुषों को पछाड़ते हुए 2016 में महिलाओं ने भी अपने नाम का परचम लहराया.
 
साल 2016 में इन महिलाओं ने अपने नाम लोगों को अपनी जुबां पर लाने के लिए मजबूर कर दिया…
 
1. पीवी सिंधू
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू की चर्चा पूरे साल भर रही. इस साल सिंधू ने रियो में खेले गए खेलों के महाकुंभ ओलंपिक के महिला एकल बैडमिंटन मुकाबले में रजत पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनीं. इसके बाद उन्होंने चीनी खिलाड़ियों के दबदबे वाले चाइना ओपन टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर इतिहास ही रच दिया.
 
 
2. हिलेरी क्लिंटन
पूरे सालभर अमेरिकी राष्‍ट्रपति पद के लिए हिलेरी क्लिंटन की खासी चर्चा रही. अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव 2016 की रेस में हिलेरी क्लिंटन महिलाओं में सबसे आगे थी. हिलेरी चुनाव तो नहीं जीत पाईं लेकिन उन्होंने डोनाल्‍ड ट्रंप को कड़ी टक्‍कर दी.
 
3. साक्षी मलिक
भारत की महिला पहलवान साक्षी मलिक ने भी इस साल अपना नाम खूब कमाया. रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर मलिक ने इतिहास ही रच दिया. मलिक ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनीं.
 
 
4. मिशेल ओबामा
अमेरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा की भी काफी चर्चा रहीं. मिशेल को दुनिया एक आत्‍मविश्‍वास से भरे व्‍यक्तित्‍व के तौर पर जानती हैं. मिशेल ने लोगों के आगे एक अलग ही सकारात्मक पहचान कायम की है. जिस कारण अभी से ही अगले US राष्‍ट्रपति चुनाव में उन्‍हें उम्‍मीदवार के तौर पर सोशल मीडिया में पेश किया जा रहा है.
 
5. दीपा करमाकर
भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर से इस साल लोगों ने मेडल की खासी आस लगा रखी थी. दीपा रियो ओलंपिक में मेडल तो नहीं जीत पाई लेकिन लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहीं. दीपा रियो में मामूली अंतर से मेडल को अपने नाम करने से रही गई और चौथे स्थान से ही संतोष करना पड़ा. रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली दीपा पहली भारतीय महिला जिमनास्ट बनीं.
 
 
6. एंजेला मार्केल
जर्मनी की पहली महिला चांसलर एंजेला मार्केल भी इस साल काफी छाई रहीं. फोर्ब्स की Most Poperful Women 2016 की लिस्ट में एंजेला का नाम टॉप पर था. इस साल लोग इनसे काफी प्रभावित हुए.
 
7. प्रियंका चोपड़ा
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने साल 2016 में जय गंगा जल जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद क्वांटिको में अपने एक्शन से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया. प्रियंका इस साल कई अंतरराष्ट्रीय मैगजीन कवर्स पर भी छाई रहीं.

Tags