Inkhabar

Breaking: बीजेपी में शामिल हुईं सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर

पाकिस्तान की जेल में यातनाएं झेलते हुए मारे गए भारतीय सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर बीजेपी में शामिल हो गई हैं. खबरें आ रही है कि पंजाब के फाजिल्का में उन्होंने आधिकारिक रुप से पार्टी की सदस्यता ली.

Sarabjeet Singh, Dalbeer Kaur, Join BJP, Punjab, Pakistan, Pakistani Jail, Biopic
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2016 09:35:32 IST
नई दिल्ली : पाकिस्तान की जेल में यातनाएं झेलते हुए मारे गए भारतीय सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर बीजेपी में शामिल हो गई हैं. खबरें आ रही है कि पंजाब के फाजिल्का में उन्होंने आधिकारिक रुप से पार्टी की सदस्यता ली.
 
 
बता दें कि अपने भाई सरबजीत के लिे न्याय की लड़ाई लड़ते हुए दलबीर कौर चर्चा में आई थीं. उन्होंने तमाम तरह की परेशानियों के बावजूद अपने भाई की पाकिस्तान से रिहाई के लिए पुरजोर संघर्ष किया था. हालांकि उनपर सरबजीत की फर्जी बहन बनने के भी आरोप लगे थे. सरबजीत की बहन बलजिंदर कौर, भाई हरभजन सिंह व खुद दलबीर कौर के पति बलदेव सिंह ने आरोप लगाया था कि दलबीर कौर सरबजीत की बहन नहीं है. 
 
67 साल के हुए नवाज शरीफ, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
 
सरबजीत सिंह की कहानी से प्रभावित होकर बॉलीवुड में उनपर फिल्म भी बन चुकी है. जिसमें सरबजीत का किरदार रणदीप हुड्डा और दलबीर का किरदार ऐशवर्या राय ने निभाया था.
 
 

Tags