Inkhabar

अर्ध सत्य: हर 8 घंटे में किसान आत्महत्या कर रहा है

 इंडिया न्यूज के स्पेशल शो 'अर्ध सत्य' में महाराष्ट्र के किसानों की हालत का जायजा लिया गया. देश में जो किसानों के हालात हैं वह बड़े सवाल खड़ा करते हैं.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 23, 2015 12:07:28 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के स्पेशल शो ‘अर्ध सत्य’ में महाराष्ट्र के किसानों की हालत का जायजा लिया गया. देश में जो किसानों के हालात हैं वह बड़े सवाल खड़ा करते हैं. 1 जनवरी  2015 से 28 जनवरी 2015 तक 135 किसानों ने आत्महत्या की है. आखिर किसान आत्महत्या क्यों करता है?  क्या संसद में किसानों की बात होती है और नहीं होती है तो क्यों नहीं होती है. क्या किसान को हाशिए का सवाल मान  लिया गया है? एक अनुमान के मुताबिक सवा करोड़ किसान  सूदखोरों के जाल में फंसे हुए है. ‘अर्ध सत्य’  में किसानों के हालतों का बारीकी से जायजा लिया गया.  

Tags