Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मीसा भारती ने PM मोदी पर कसा तंज, बोलीं- भगवान से सवाल नहीं पूछते, सिर्फ धन्यवाद देते हैं

मीसा भारती ने PM मोदी पर कसा तंज, बोलीं- भगवान से सवाल नहीं पूछते, सिर्फ धन्यवाद देते हैं

नोटबंदी को लेकर राज्यसभा सदस्य एवं आरजेडी नेता डॉ. मीसा भारती ने भी मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए 'भगवान' शब्द से संबोधित करते हुए कहा कि भगवान से किसी भी प्रकार की सवाल नहीं किया जाता, बल्कि उनके हर भले-बुरे काम के लिए इन्हें धन्यवाद दिया जाता है.

RJD, Misa Bharti, Lalu Yadav, PM Modi, Digital Transaction, Bihar news
inkhbar News
  • Last Updated: December 27, 2016 04:45:47 IST
पटना : नोटबंदी को लेकर राज्यसभा सदस्य एवं आरजेडी नेता डॉ. मीसा भारती ने भी मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए ‘भगवान’ शब्द से संबोधित करते हुए कहा कि भगवान से किसी भी प्रकार की सवाल नहीं किया जाता, बल्कि उनके हर भले-बुरे काम के लिए इन्हें धन्यवाद दिया जाता है.
 
 
सोमवार को लगातार कई ट्वीट करके मीसा ने प्रधानमंत्री की नोटबंदी और कैशलेस नीति पर कई सवाल खड़े किए. इस दौरान एक खबर को रीट्वीट करते हुए उन्होंने पूछा है कि कोई बालिग लड़का या लड़की यह क्यों जाहिर करे कि वह जूते खरीद रहा है या लॉन्जरी. मीसा ने कहा कि कैशलेस एवं डिजिटल ट्रांजैक्शंस को प्रोत्साहित करने से निजता का हनन होगा.
 
 
इस दौरान उन्होंने कैशलेस ट्रांजेक्शन की तुलना शादीशुदा जोड़ों से कर दी. उन्होंने लिखा है कि एक शादीशुदा जोड़ा किसी को यह क्यों बताए कि वो हनीमून मनाने कहां जा रहा है? और इसके लिए क्या खरीदारी की है?
 
 
मीसा भारती का इशारा इस तरफ था कि कैशलेस और डिजिटल ट्रांजैक्शंस पर फोकस करने से क्या प्राइवेसी के लिए खतरा खड़ा नहीं होगा? मीसा ने लड़कियों के साथ-साथ लड़कों से जुड़ा सवाल भी उठाया. मीसा ने ट्वीट में आगे लिखा है कि कोई लड़का ये क्यों बताए कि उसने तम्बाकू खरीदी या शराब.
 
 

Tags