Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आयकर विभाग ने देश के बड़े कार डीलरों को जारी किया नोटिस, मांगी जानकारी

आयकर विभाग ने देश के बड़े कार डीलरों को जारी किया नोटिस, मांगी जानकारी

कालाधन रखने वालों पर सख्त सरकार ने उनपर हर तरफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. अब सरकार की नजर कार डीलरों पर भी है.इनकम टैक्स विभाग ने देशभर के बड़े कार डीलरों को नोटिस जारी करके उन खरीददारों के नाम और पते मांगे हैं जिन्होनें एक नवंबर के बाद से कारें खरीदी हैं.

Demonitisation, Income Tax Department, Car Dealer, Car sell, Notebandi, Notice, IT
inkhbar News
  • Last Updated: December 27, 2016 07:35:00 IST
नई दिल्ली. कालाधन रखने वालों पर सख्त सरकार ने उनपर हर तरफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. अब सरकार की नजर कार डीलरों पर भी है.इनकम टैक्स विभाग ने देशभर के बड़े कार डीलरों को नोटिस जारी करके उन खरीददारों के नाम और पते मांगे हैं जिन्होनें एक नवंबर के बाद से कारें खरीदी हैं.
 
पिछले कुछ दिनो में कारों की बिक्री बहुत अधिक बढ़ गई थी इसी को देखते हुए आयकर विभाग ने यह नोटिस जारी किया है. विभाग ने कार खरीदने वालों के नाम और पते भी मांगे हैं. डीलरों के खातों की जानकारी भी मांगी गई है.
 
डीलरों ने विभाग को मांगी गई जानकारियां देना शुरु कर दिया है.विभाग को आशंका है कि नवंबर के अंत में कार खरीदने में कालेधन का इस्तेमाल किया गया है. आयकर विभाग का कहना है कि ग्राहकों की लिस्ट की जांच करने के बाद कार खरीदने वालों को भी नोटिस जारी किए जाएंगे. 
 
 
 
 
 
 

Tags