Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उत्तराखंड में बोले मोदी- रिबन काटने के लिए नहीं बना पीएम, चौकीदारी का काम है मेरा

उत्तराखंड में बोले मोदी- रिबन काटने के लिए नहीं बना पीएम, चौकीदारी का काम है मेरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 'चारधाम महामार्ग विकास परियोजना' की आधारशिला रख दी है. शिलान्यास के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड देवी-देवताओं की धरती है.

parivartan rally, narendra modi in dehradun, pm modi, parivartan rally Dehradun, narendra modi parivartan rally, narendra modi live in dehradun Chaar Dhaam Yatra, pared ground Dehradun, all-weather road, note bandi, uttarakhand hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: December 27, 2016 08:46:20 IST
देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ‘चारधाम महामार्ग विकास परियोजना’ की आधारशिला रख दी है. शिलान्यास के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड देवी-देवताओं की धरती है.
 
चार धामों को जोड़ने वाले इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने के बाद पीएम ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से उत्तराखंड की सूरत ही बदल जाएगी. इससे लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट से टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा.
 
देहरादून में परेड ग्राउंड में आई भीड़ को देखते हुए मोदी ने कहा कि साल 2014 में जब वह देहरादून आए थे, तब यह ग्राउंड आधा भी नहीं भरा था. मोदी ने कहा कि आज यहां जिस प्रकल्प का शिलान्यास हुआ है, यह उन हजारों लोगों को श्रद्धांजलि है जो केदारनाथ के हादसे में जान गवां दी थी.
 
 
‘रिबन काटने के लिए नहीं बना पीएम’
पीएम मोदी ने कालेधन के मुद्दे पर कहा कि देश को काले धन ने भी बर्बाद किया और काले मन ने भी बर्बाद किया. उन्होंने कहा, ‘मैं रिबन काटने वाला पीएम नहीं हूं. क्या आपने मुझे रिबन काटने के लिए पीएम बनाया है. आपने मुझे चौकीदार का काम दिया है, मैं चौकीदारी कर रहा हूं, मेरी चौकीदारी से कुछ लोग परेशान हैं.’
 
नोटबंदी पर बोले पीएम मोदी 
पीएम मोदी ने नोटबंदी के मुद्दे पर कहा कि 8 नवंबर को एक बार में ही नकली नोट का काम जीरो हो गया. आतंकवाद की दुनिया पलभर में तबाह कर दी. उन्होंने कहा कि तकलीफ के बाद भी देश ईमानदारी की लड़ाई लड़ने के लिए आगे आया.
 
मोदी ने कहा, ‘देश का सामान्य व्यक्ति बेईमानों से नफरत करता है. लेकिन कुछ मुट्ठीभर बेईमानों ने ईमानदारों को दबाया है. मैं ईमानदारों की लड़ाई लड़ रहा हूं. कुछ लोगों के तो खून में ही बेईमानी है.’
 
40 साल से OROP की याद नहीं आई
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि 40 साल से जवान वन रैंक वन पेंशन की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने जब लोकसभा चुनाव 2014 आया तब बजट में 500 करोड़ रुपया डाल दिया, यह सेना के जवानों की आंखों में धूल झोंकने का काम हुआ.
 
 
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार हमेशा से ही हर एक जवान के हक के लिए काम कर रही है, हमने जवानों के लिए ओआरओपी की व्यवस्था की. उन्होंने कहा, ‘मैं आर्मी के जवानों को सैल्यूट करता हूं. अभी तक 6600 करोड़ रुपये पहले ही ओआरओपी के लिए वितरित किए जा चुके हैं और जल्द ही और पैसे भी वितरित कर दिए जाएंगे. 
 
सिलिंडर के मुद्दे पर बोले मोदी
हमारी सरकार ने सत्ता में आने के बाद फैसला किया कि तीन सालों के अंदर गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोगों के लिए फ्री में गैस कनेक्शन दे दिया जाएगा. 
 
मोदी ने कहा कि 18 हजार से ज्यादा गांवों में बिजली नहीं थी, 12 हजार से ज्यादा गांवों में बिजली पहुंचा दी गई है, जल्द ही 6000 गांवों में भी बिजली पहुंचा दी जाएगी.

Tags