Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी की वजह से प्रधानमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना को लग सकता है धक्का !

नोटबंदी की वजह से प्रधानमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना को लग सकता है धक्का !

30 दिसम्बर के बाद से बैंकों में लोग अपने पुराने 500 और 1000 रुपए के नोटों को नहीं जमा करा सकेंगे. नोटबंदी की वजह से सरकार की एक स्कीम को झटका लग सकता है.

PM Modi, Demonetisation, Harm, Pradhanmantri Gareeb Kalyaan Deposit Scheme, Old Notes
inkhbar News
  • Last Updated: December 27, 2016 12:33:15 IST
नई दिल्ली: 30 दिसम्बर के बाद से बैंकों में लोग अपने पुराने 500 और 1000 रुपए के नोटों को नहीं जमा करा सकेंगे. नोटबंदी की वजह से सरकार की एक स्कीम को झटका लग सकता है.
 
दरअसल सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण डिपोजिट स्कीम की शुरुआत की थी. जिसके अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति 31 मार्च 2017 तक अपने काले धन का खुलासा कर सकता है.
 
इस योजना के अन्तर्गत ब्लैक मनी रखने वाले लोगों को लगभग 50 फीसदी रकम टैक्स के रूप में चुकानी पड़ेगी और 25 फीसदी रकम को चार साल के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण डिपोजिट स्कीम में जमा करानी होगी. जो चार साल बाद बिना किसी ब्याज के जमाकर्ता को वापस मिल जाएगी.
 
अब नोटबंदी के बाद ये योजना अधर में लटकती दिखाई दे रही है. क्योंकि इस योजना से जुड़े कर, उप कर, पेनाल्टी और डिपोजिट को केवल पुराने 500 और 1000 के पुराने नोटों के रूप में जमा किए जा सकते है.
 
31 दिसम्बर के बाद कोई व्यक्ति इस योजना का लाभ कैसे उठा पाएगा. यह सवाल अभी भी बना हुआ है. इससे भी बड़ा प्रश्न यह है कि योजना के तहत गरीबों की मदद के लिए डिपोजिट फंड में कोई व्यक्ति कैसे 25 फीसदी रकम जमा करा पाएगा. इस सभी सवालों के जवाब सरकार को जल्द ही देने पड़ेगे.

Tags