Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • AIADMK से निलंबित सांसद शशिकला पुष्पा के वकीलों पर पार्टी कार्यकर्ताओं का हमला

AIADMK से निलंबित सांसद शशिकला पुष्पा के वकीलों पर पार्टी कार्यकर्ताओं का हमला

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद एआईएडीएमके (AIADMK) में छिड़ी पार्टी की विरासत को लेकर जंग हर रोज नया मोड़ लेती जा रही है. अब पार्टी से निलंबित निलंबित राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा के वकीलों की पिटाई कर दी गई है.

AIADMK, Sasikala Pushpa, Suspended MP, Sasikala Pushpa Lawyer, Tamilnadu, Chennai, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2016 09:55:40 IST
चेन्नई. तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद एआईएडीएमके (AIADMK) में छिड़ी पार्टी की विरासत को लेकर जंग हर रोज नया मोड़ लेती जा रही है. अब पार्टी से निलंबित निलंबित राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा के वकीलों की पिटाई कर दी गई है. 
 
 
खबर है कि बुधवार को शशिकला पुष्पा के चारों वकील पार्टी मुख्यालय में एक पत्र देने पहुंचे थे इसी दौरान AIADMK कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की. शशिकला पुष्पा के समर्थकों का कहना है उनके वकीलों के साथ मारपीट करने वाले शशिकला के सहयोगी AIADMK कार्यकर्ता थे. 
 
वहीं दूसरी ओर पार्टी उन पर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर रही है. बता दें कि जयललिता के निधन के बाद उनकी करीबी सहयोगी शशिकला का पार्टी महासचिव बनना तय माना जा रहा है. ज्यादातर नेता शशिकला के हाथ में पार्टी की बागडोर सौंपने के पक्ष में भी हैं. लेकिन दूसरी ओर पार्टी से निलंबित राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा इसके खिलाफ है. 
 
 
इसके अलावा शशिकला ने यह भी ऐलान किया हुआ है कि वो वह शशिकला के खिलाफ महासचिव पद के लिए चुनाव लड़ेंगी. बता दें कि शशिकला पुष्पा को खुद जयललिता ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में राज्यसभा से निलंबित किया था. 

Tags