Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पार्टी से निकाले जाने के बाद क्या अकेले सरकार बचा पाएंगे अखिलेश?, ये है सीटों का समीकरण

पार्टी से निकाले जाने के बाद क्या अकेले सरकार बचा पाएंगे अखिलेश?, ये है सीटों का समीकरण

समाजवादी पार्टी में झगड़े के बीच आज सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव को पार्टी से निकाल दिया है. मुलायम ने यह भी कहा कि वह तय करेंगे की यूपी का अगला सीएम कौन होगा.

Akhilesh Yadav, Conngress, Shivapal Yadav, Mulayam Singh, Ram Gopal Yadav, up election 2017
inkhbar News
  • Last Updated: December 30, 2016 17:37:00 IST
लखनऊ: समाजवादी पार्टी में झगड़े के बीच आज सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव को पार्टी से निकाल दिया है. मुलायम ने यह भी कहा कि वह तय करेंगे की यूपी का अगला सीएम कौन होगा.
 
 
इसके बाद अखिलेश यादव के अगले कदम के लिए कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है. खबर यह भी है कि अखिलेश यादव को विधानसभा में बहुमत परीक्षण करना पड़ सकता है. अगर अखिलेश यादव को बहुमत सिद्ध करना पड़ा तो उन्हें 203 वोट चाहिए होगा. फिलहाल विधानसभा में सपा के पास 404 में से 229 सीटें हैं. 
 
 
दूसरी तरफ सूत्रों के हवाले से खबर ये भी है अगर अखिलेश को बहुमत सिद्ध करना पड़ा तो कांग्रेस और राष्ट्रीय लोक दल अखिलेश का समर्थन करेंगे. यूपी में कांग्रेस के पास 28 सीटें हैं जबकि राष्ट्रीय लोक दल के पास 8 सीट हैं. हालांकि मुलायम सिंह ने साफ कर दिया है कि जो भी नेता अखिलेश के साथ जाएगा उसे पार्टी से बाहर निकाल दिया जाएगा.
 
 
ऐसे हालातों के बीच देखना दिलचस्प होगा कि मुलायम सिंह की चेतावनी के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को कितने विधायक समर्थन देते हैं. गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने कल सुबह पार्टी के सभी विधायकों की मीटिंग बुलाई है.
 

Tags