Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • TMC सांसद तापस पाल की गिरफ्तारी को ममता ने बताया राजनैतिक साजिश

TMC सांसद तापस पाल की गिरफ्तारी को ममता ने बताया राजनैतिक साजिश

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ के द्वारा तृणमूल कांग्रेस सांसद तापस पाल की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ममता ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बदले की भावना से काम कर रही है.

Tapas Pal, Trinamool Congress MP, Rose Valley Chitfund Scam,  CBI, Mamata Banerjee, Political Conspiracy
inkhbar News
  • Last Updated: December 31, 2016 05:44:56 IST
कोलकाता : केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ के द्वारा तृणमूल कांग्रेस सांसद तापस पाल की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ममता ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. साथ ही ममता ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है. 
 
 
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने और उनकी पार्टी ने केंद्र सरकार की नोटबंदी योजना का पुरजोर विरोध किया था, जिसके परिणामस्वरुप केंद्र सरकार टीएमसी नेताओं को परेशान कर रही है. बता दें कि 27 दिसंबर को सीबीआई ने एक और टीएमसी सांसद सुदीप बंधोपाध्याय को समन भेजकर 30 दिसंबर तक पेश होने का फरमान सुनाया था. 
 
 
बताया जा रहा है कि टीएमसी सांसद तापस पाल को तीन दिन पहले ही पूछताछ के लिए समन भेजा गया था उसके बाद शुक्रवार की सुबह ही सीबीआई के द्वारा टीएमसी सांसद की 4 घंटे तक पूछताछ की गई थी. सीबीआई उनके सवालों से संतुष्ट नहीं हुई इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. 
 
 
वहीं तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने इस कार्रवाई को बदले की भावना करार दिया है. ममता बनर्जी के अलावा पार्टी सांसद डेरेक-ओ-ब्रायन ने कहा कि नोटबंदी का विरोध करने के कारण ही सरकार उनकी पार्टी को परेशान कर रही है.
  

Tags