Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बुआई के लिए किसानों ने जो कर्ज लिया है उस पर 60 दिनों का ब्याज देगी सरकार: PM मोदी

बुआई के लिए किसानों ने जो कर्ज लिया है उस पर 60 दिनों का ब्याज देगी सरकार: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित करते हुए कहा कि डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव सेंट्रल बैंक और प्राइमरी सोसायटी से जिन किसानों ने खरीफ और रबी की बुवाई के लिए कर्ज लिया था.

Narendra Modi, Prime Minister, Demonetisation, address, Mann Ki Baat, Note Ban, Notebandi, cash crunch, Bank, ATM, 2000 Note, 1000 note, 500 note, 1000-500 note, black money, corruption, fake currency, Fake Note, Farmer, Cooperative Central bank, Rabi, Kharif
inkhbar News
  • Last Updated: December 31, 2016 14:50:47 IST
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित करते हुए कहा कि डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव सेंट्रल बैंक और प्राइमरी सोसायटी से जिन किसानों ने खरीफ और रबी की बुआई के लिए कर्ज लिया था उस कर्ज के 60 दिन का ब्याज सरकार वहन करेगी और किसानों के खातों में ट्रांसफर करेगी.
 
पीएम मोदी ने कहा कि अगले तीन महीने में 3 करोड़ किसान क्रेडिट कार्डों को RUPAY कार्ड में बदला जाएगा. पिछले साल की तुलना में इस वर्ष रबी की बुवाई 6 प्रतिशत ज्यादा हुई है. फर्टिलाइजर भी 9 प्रतिशत ज्यादा उठाया गया है. 
 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये जानकर लोगों को या तो हंसी आएगी या उन्हें गुस्सा आएगा कि देश में मात्र 24 लाख लोग ऐसे हैं जो सालाना 10 लाख से ऊपर की कमाई दिखाते हैं जबकि गाड़ी और बंगलों की भरमार है. 
 
 
गर्भवती महिलाओं को 6000 रुपए देगी सरकार
पीएम मोदी ने महिलाओं को नए साल का बड़ा तोहफा देते हुए सभी गर्भवती महिलाओं को देखभाल के लिए 6000 रुपए की मदद देने का ऐलान किया हैं. ये योजना देश के सभी जिलों में लागू होगी. पीएम मोदी ने कहा कि देश के 650 से ज्यादा जिलों में सरकार गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में पंजीकरण, डिलीवरी, टीकाकरण और पौष्टिक आहार के लिए 6000 रुपए की आर्थिक मदद करेगी. 
 
 
नोटबंदी के 50 दिन बाद बोले PM मोदी
नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं. पीएम इस संबोधन में नोटबंदी से हासिल चीजों के बारे में बता रहे हैं. इसके अलावा पीएम काले धन को लेकर भी बात कर रहे हैं. पीएम मोदी नोटबंदी के बाद देश के हालात पर बात कर रहे हैं और लोगों का आभार जता रहे हैं कि लोगों ने भ्रष्टाचार और काला धन के खिलाफ इस अभियान में सरकार के कंधे से कंधे मिलाकर साथ दिया है.

 

Tags