Inkhabar

लालू यादव का PM पर तंज, बोले- फ्लॉप शो रहा मोदी का भाषण

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर पीएम मोदी के देश के नाम संदेश पर तंज कसा है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री का भाषण पूरी तरह से फ्लॉप शो साबित हुआ. उन्होंने कहा कि उनके देश के नाम संदेश में मोदी दर्शन के अलावा कुछ भी नहीं था.

Lalu Yadav, RJD, Pm Modi Speech, Modi Speech
inkhbar News
  • Last Updated: January 1, 2017 03:59:05 IST
पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर पीएम मोदी के देश के नाम संदेश पर तंज कसा है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री का भाषण पूरी तरह से फ्लॉप शो साबित हुआ. उन्होंने कहा कि उनके देश के नाम संदेश में मोदी दर्शन के अलावा कुछ भी नहीं था.
 
 
लालू यादव ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि देश की जनता को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन में बताएंगे कि उनके नोटबंदी अभियान से देश को कितना काला धन प्राप्त हुआ और कितने जाली नोट पकड़े गए. लेकिन उन्होंने इस संदेश को बजट भाषण बना दिया. जिससे देश की जनता को काफी निराशा हुई है. 
 
 
लालू ने शनिवार को पीएम मोदी के द्वारा नववर्ष की पूर्व संध्या पर दिए राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद ट्वीट पर जमकर भड़ास निकाली. इस दौरान लालू ने पीएम पर कई सवाल दागे. लालू ने पूछा कि पीएम की नोटबंदी योजना का रिपोर्ट कार्ड कहां है? कितना कालाधन सरकार को मिला? कितना काला धन बैंकों में जमा हुआ? कितने लोगों की नौकरी गई? जीडीपी को कितना नुकसान हुआ?  
 
 
 

Tags