Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी से कितना पैसा आया, कितना काला धन निकला, देश को बताए सरकार: कांग्रेस

नोटबंदी से कितना पैसा आया, कितना काला धन निकला, देश को बताए सरकार: कांग्रेस

कांग्रेस ने केंद्र सरकार को नोटबंदी पर एक बार फिर घेरा है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला किया है और पूछा है कि नोटबंदी के बाद से कितना पैसा आया है और कितना काला धन आया है, सरकार को देश की जनता को यह बात बतानी चाहिए.

Congress, Manish Tiwari, Notebandi, Demonetisation, Central government, BJP, PM Modi, Black Money
inkhbar News
  • Last Updated: January 2, 2017 10:32:32 IST
नई दिल्ली : कांग्रेस ने केंद्र सरकार को नोटबंदी पर एक बार फिर घेरा है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला किया है और पूछा है कि नोटबंदी के बाद से कितना पैसा आया है और कितना काला धन आया है, सरकार को देश की जनता को यह बात बतानी चाहिए.
 
उन्होंने कहा कि जो 14 लाख 86 हजार करोड़ रुपए पुराने नोटों में बैंकों में वापस आया है, ये किसके निरीक्षण में रखा जाएगा. कौन इसका कस्टोडियन होगा.
 
कांग्रेस ने कहा कि यह सबने देखा कि नोटबंदी से पहले किस तरह बैंकों में पैसा जमा किया गया और जो दल भ्रष्टाचार के खिलाफ बात करता है, उसके द्वारा ही किया गया. क्या प्रधानमंत्री और सरकार इस बात के लिए तैयार होंगे कि इन पुराने नोटों की आहुति सुप्रीम कोर्ट या संयुक्त संसदीय समिति की निगरानी में की जाए. ये बुनियादी सवाल हैं, जिससे सरकार अपने आपको बचा रही है, लुभावने घोषणा और मोहक भाषण करके.
 
सरकार पैसों का क्या करेगी
तिवारी ने दूसरा सवाल किया कि जो पुराने नोट 500 और 1000 के नोट वापस आए हैं, सरकार उनका क्या करने वाली है. क्या सरकार उनको बर्बाद करेगी. अगर बर्बाद करेगी तो किसकी देखरेख में ये सब किया जाएगा. 
 
 
पैसों की गारंटी दे सरकार
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, रिजर्व बैंक में पैसा जमा करने की योजना, एनआरआई जमा कर सकते हैं वो योजना, ये सब योजना चल ही रही है. सरकार कैसे गारंटी करेगी कि पुराने नोट जो जमा हुआ है वो सरकार की तिजोरी से लीक न कर जाए.
 
कांग्रेस ने कहा कि नोटबंदी का तीन लक्ष्य बताया गया था, पहला इससे काला धन बाहर आएगा, दूसरा फर्जी नोट बाहर आएंगे और तीसरा आतंकवादियों को आर्थिक मदद पर रोक लगेगी.
 

Tags