Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अरविंद केजरीवाल को फंसाने के लिए CBI ने डाला दबाव : राजेंद्र कुमार

अरविंद केजरीवाल को फंसाने के लिए CBI ने डाला दबाव : राजेंद्र कुमार

भ्रष्टाचार का आरोप झेल रहे दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल के पूर्व मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार ने सीबीआई पर निशाना साधा है. राजेंद्र कुमार ने कहा कि हिरासत के दौरान सीबीआई ने उन पर केजरीवाल के खिलाफ झूठे बयान देने का दबाव बनाया था.

Rajendra Kumar, CBI, Arvind Kejriwal, Former Principal Secretary, False Accusations, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: January 5, 2017 04:05:08 IST
नई दिल्ली : भ्रष्टाचार का आरोप झेल रहे दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल के पूर्व मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार ने सीबीआई पर निशाना साधा है. राजेंद्र कुमार ने कहा कि हिरासत के दौरान सीबीआई ने उन पर केजरीवाल के खिलाफ झूठे बयान देने का दबाव बनाया था. अब राजेंद्र कुमार ने सरकार से वीआरएस मांगा है. राजेंद्र कुमार ने सरकार को लिखे पत्र में सीबीआई पर जमकर भड़ास निकाली है.
 
 
राजेंद्र कुमार ने सीबीआई पर उन्हें और मुख्यमंत्री को फंसाने के लिए लोगों पर दबाव डालने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इसके लिए सीबीआई ने बहुत से लोगों की पिटाई भी की. कुमार का कहना है कि केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के झगड़े में उन्हें मोहरा बनाया गया. उन्होंने लिखा है कि उन्हें 2008 में देश का सबसे प्रतिष्ठित पीएम मेडल मिला और पब्लिक सर्विसेज में शानदार योगदान के लिए प्राइम मिनिस्टर अवॉर्ड दिया गया, लेकिन अब उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.
 
 
बता दें कि सीबीआई ने कथित भ्रष्टाचार मामले के संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तत्कालीन प्रधान सचिव और निलंबित आइएएस अधिकारी राजेंद्र कुमार के खिलाफ 19 दिसंबर को 2016 को आरोपपत्र दायर किया था.
 
राजेंद्र कुमार ने लेटर में लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट के कई आदेशों का उल्लंघन किया गया और उनका सस्पेंशन गैरकानूनी तरीके से 2 अक्टूबर को फिर से 180 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया. उन्होंने लेटर में लिखा है कि उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा, लेकिन वह अपने मूल्यों से नहीं हटे.

Tags