Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विपक्ष के विरोध के बाद EC ने बजट को लेकर सरकार से मांगा जवाब

विपक्ष के विरोध के बाद EC ने बजट को लेकर सरकार से मांगा जवाब

नई दिल्ली : विपक्षी दलों ने इस साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों तक आम बजट को टालने की चुनाव आयोग से अपील की है. विपक्षी पार्टियों की इस मांग के बाद चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार से इस मामले पर जवाब मांगा है. चुनाव आयोग ने कैबिनेट सेक्रेटरी को लिखे पत्र में […]

Election Commission, Budget, budget 2017, central government, elections 2017, Assembly election 2017, opposition
inkhbar News
  • Last Updated: January 7, 2017 06:46:59 IST
नई दिल्ली : विपक्षी दलों ने इस साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों तक आम बजट को टालने की चुनाव आयोग से अपील की है. विपक्षी पार्टियों की इस मांग के बाद चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार से इस मामले पर जवाब मांगा है. चुनाव आयोग ने कैबिनेट सेक्रेटरी को लिखे पत्र में कहा है कि सरकार 10 जनवरी तक इस पर अपना रुख साफ करे. 
 
 
कैबिनेट सचिव के जवाब के बाद चुनाव आयोग इस मुद्दे पर कोई निर्णय लेगा. वहीं चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग सरकार के वैधानिक काम में दखल नहीं दे सकता है, वह केवल सरकार से अपनी बात के लिए राजी कर सकता है.
 
 
बता दें कि चुनाव की तारीखों की घोषणा से तीन दिन पहले आम बजट को लेकर विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग में अपना विरोध दर्ज कराया. विपक्षी दलों का आरोप है कि इससे केंद्र की सरकार को फायदा हो सकता है. गुरुवार को कई विपक्षी दलों के नेता इस मामले की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंचे थे.
 
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान कराया जाएगा. मतदान की तारीख 11, 15, 19, 23, 27 फरवरी तथा 4, 8 मार्च को होगी. गोवा और पंजाब में 4 फरवरी को, उत्तराखंड में मतदान 15 फरवरी को, मणिपुर में पहले चरण का मतदान 4 मार्च, दूसरे चरण का मतदान 8 मार्च को होगा. वहीं सभी पांचों राज्यों में मतगणना 11 मार्च को कराई जाएगी.

Tags