Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पुलिस के निशाने पर दिल्ली का सीरियल किसर, जांच में साइबर सेल की टीम भी जुटी

पुलिस के निशाने पर दिल्ली का सीरियल किसर, जांच में साइबर सेल की टीम भी जुटी

न्यू ईयर पर बैंगलौर और दिल्ली में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि देश की राजधानी का एक शर्मनाक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक लड़का किसी अकेली लड़की या किसी लड़के के साथ बैठी लड़की के पास जाता है और फिर उसे KISS करके भाग जाता है.

Delhi Molestation, india news show, india news, special coverage, Serial Kisser, Kiss, delhi
inkhbar News
  • Last Updated: January 8, 2017 05:20:52 IST
नई दिल्ली: न्यू ईयर पर बैंगलुरु और दिल्ली में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि देश की राजधानी का एक शर्मनाक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक लड़का किसी अकेली लड़की या किसी लड़के के साथ बैठी लड़की के पास जाता है और फिर उसे KISS करके भाग जाता है.
 
ये वीडियो यूट्यूब के अलावा फेसबुक पर भी वायरल हो रहा है. वीडियो बनाने वाले इस लड़के का नाम सुमित है. इसका यूट्यूब पर क्रेजी सुमित के नाम से एक चैनल भी है. इस वीडियो के जरिए वह लाखों कमा चुका है. 
 
 
इस खबर को इंडिया न्यूज़ ने प्रमुखता से उठाया जिसके बाद दिल्ली पुलिस और साइबर सेल की टीम सुमित की तलाश में जुट गई है और मामले की छानबीन कर रही है. आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का केस भी दर्ज होगा.
 
हालांकि मीडिया में खबरों में आने के बाद सुमित ने एक माफी का वीडियो भी अपलोड किया. वीडियो में वह यह भी कहता है कि वह किसो को हर्ट नहीं करना चाहता और सभी महिलाओं की इज्जत करता है. उसके कहा उसे वीडियो अपलोड करने का बहुत पछतावा है. उसके बाद माफी मांगने वाला वीडियो भी डिलीट कर दिया.
 
फिलहाल अभी तो सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर कौन है ये क्रेजी सुमित? कहां रहता है ये क्रेजी सुमित और अभी तक ऐसे कितने वीडियो बना चुका है और कितनी लड़कियों को शिकार बनाया चुका है. ये अकेले ये काम करता है या फिर इसके साथ कुछ और लोग भी मिले हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
 

Tags