Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारत में 2020 तक कार्ड, एटीएम, पीओएस बेकार हो जाएंगे : नीति आयोग

भारत में 2020 तक कार्ड, एटीएम, पीओएस बेकार हो जाएंगे : नीति आयोग

भारत में 2020 तक सभी कार्ड और एटीएम बेकार हो जाएंगे. यह बात नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने कल शनिवार को कही.

Cashless Transaction, ATM, NITI Aayog, CEO, Amitabh Kant, Debit Card, Digital Transaction, Notebandi, Demonitisation
inkhbar News
  • Last Updated: January 8, 2017 08:07:37 IST
नई दिल्ली. भारत में 2020 तक सभी कार्ड और एटीएम बेकार हो जाएंगे. यह बात नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने शनिवार को कही.
 
 
उन्होंने कहा कि डेबिट कार्ड, एटीएम और पाइंट ऑफ सेल सभी 2020 तक बेकार हो जाएंगे.  बता दें कि नोटबंदी के बाद देश में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है. 
 
उन्होंने इसका कारण भी बताते हुए कहा कि देश में ज्यादातर लोग लेनदेन पूरा करने के लिए अपने अंगूठे का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में आने वाले समय में डिजिटल लेनदेन की टेक्नॉलोजी में भी विकास होने जा रहा है.
 
 
पीटीआई के मुताबिक दास ने कहा कि आने वाले समय में लोग आधार नंबर और भीम ऐप की मदद से सिर्फ 30 सेकेंड में सभी तरह के वित्तीय लेनदेन कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि भारत ने बायोमेट्रिक सिस्टम तकनीक बना ली है. 
 
 
अमिताभ कांत ने शनिवार को यूथ प्रवासी भारतीय दिवस को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि हर भारतीय केवल अंगूठा लगाकर तीस सेकेंड में लेनदेन करने लगेगा. उन्होंने कहा कि देश में डिजिटल तरीकों से लेनदेन बढ़ा है और नए तरीकों के आने से बहुत उठापटक चल रही है.

Tags