Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अमर सिंह की सिक्योरिटी बढ़ी, गृह मंत्रालय ने दी ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा

अमर सिंह की सिक्योरिटी बढ़ी, गृह मंत्रालय ने दी ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा

समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह को केंद्र सरकार के जरिए जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. गृह मंत्रालय के जरिए केंद्रीय सशस्त्र कमांडो को तुरंत अमर सिंह की सुरक्षा का प्रभार संभालने के लिए आदेश दे दिया गया है.

amar singh, z category security, The Ministry of Home Affairs, NDA government, Samajwadi Party, Naresh Agrawal, Akhilesh Yadav, Mulayam Singh Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: January 8, 2017 10:06:54 IST
नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह को केंद्र सरकार के जरिए जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. गृह मंत्रालय के जरिए केंद्रीय सशस्त्र कमांडो को तुरंत अमर सिंह की सुरक्षा का प्रभार संभालने के लिए आदेश दे दिया गया है. 
 
 
अमर सिंह की सुरक्षा वाई से बढ़ाकर जेड कैटेगिरी की कर दी गई है. समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह यादव के बाद अमर सिंह दूसरे ऐसे सपा नेता होंगे, जिनको जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी. इससे पहले यूपीए-2 के शासनकाल में अमर सिंह को इसी तरह की सुरक्षा मिली थी.
 
जेड श्रेणी सुरक्षा मिलने के बाद अब अमर सिंह के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस के 24 कमांडो हमेशा साथ रहेंगे और उनके आवास और कार्यस्थल पर भी सुरक्षा रहेगी. जेड कैटेगिरी की सुरक्षा मिलने के बाद अमर सिंह सपा-अखिलेश गुट के निशाने पर भी आ गए हैं.
 
 
इनाम
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा है कि बीजेपी ने उन्होंने सपा को तोड़ने का इनाम दे दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी समाजवादी पार्टी को तोड़ने की कोशिश में लगी हुई थी. और अब ये आरोप सच भी हो गए हैं. नरेश अग्रवाल के मुताबिक, उनकी लड़ाई अमर सिंह जैसे लोगों से है जो कि आगे तक जारी रहेगी. 
 
बता दें कि काफी समय से समाजवादी पार्टी में कलह चल रही है. जिसके बाद पार्टी मुलायम और अखिलेश दो गुटों में बंट गई है. दोनों गुटों के प्रतिनिधि ये आरोप लगा रहे हैं कि इस कलह के पीछे बीजेपी का हाथ है और बाहरी व्यक्ति के जरिए पार्टी को तोड़ने का काम कर रही है.

Tags