Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विदेश में मुसीबत में फंसे भारतीयों की मदद को सामने आईं सुषमा स्वराज, दी ट्वीट करने की सलाह

विदेश में मुसीबत में फंसे भारतीयों की मदद को सामने आईं सुषमा स्वराज, दी ट्वीट करने की सलाह

विदेशों में किसी भी प्रकार की मुसीबत में फंसे भारतीयों के लिए राहत की खबर हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि विदेश में मुसीबत में फंसे लोग संबंधित भारतीय मिशन को एक ट्वीट करें ताकि संबंधित मामले में उचित कार्रवाई हो सके.

Sushma Swaraj, Tweet Your Problem, Twitter, Indian Embassy, SOS, National News, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: January 9, 2017 05:51:04 IST
नई दिल्ली : विदेशों में किसी भी प्रकार की मुसीबत में फंसे भारतीयों के लिए राहत की खबर हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि विदेश में मुसीबत में फंसे लोग संबंधित भारतीय मिशन को एक ट्वीट करें ताकि संबंधित मामले में उचित कार्रवाई हो सके, साथ ही उन्हें भी टैग करें ताकि वह व्यक्तिगत तौर पर शिकायत निवारण पर निगरानी रख सकें. 
 
 
विदेश मंत्री ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कृपया अपनी परेशानी संबंधित भारतीय राजदूत, प्राधिकारी को ट्वीट करें और इसे मुझे भी टैग कर दें. यह आपात स्थिति में समय बचाएगा. उन्होंने कहा कि मैं आपके ट्वीट पर व्यक्तिगत तौर पर उनकी प्रतिक्रिया की निगरानी कर सकूंगी.
 
 
बता दें कि सुषमा स्वराज विदेश मंत्री बनने के बाद से ही लगातार विदेश में मुसीबत में फंसे भारतीयों की मदद करती रही हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने टोरंटो में एक भारतीय शख्स अरुण जनार्दन की मदद की थी. वहीं ताजा मामला एक इलाहाबाद से सामने आया है. जहां घाना के एक दंपत्ति ने भारत में अपने बेटी के इलाज के लिए वीसा एक्सटेंशन मांगा था, इस मामले में भी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मदद की है. 
 

Tags