Inkhabar

सलाखें: ‘आतंकिस्तान’ में मौत का सबसे भयानक तमाशा !

बगदादी मरने को मर जायेगा, लेकिन दुनिया को आतंक के ऐसे ज़ख्म देकर जायेगा जिन्हें बरसों तक मिटाया नहीं जा सकेगा. नई साजिश के तहत बगदादी आतंकियों की ऐसी फौज तैयार कर रहा है जो उसकी मौत के बाद उसकी दहशत को ज़िंदा रखेगी.

ISIS, Islamic State, Baghdadi, Atankistan, Terrorism, Terrorist, Salaakhen, india news
inkhbar News
  • Last Updated: January 10, 2017 07:08:17 IST
नई दिल्ली : बगदादी मरने को मर जायेगा, लेकिन दुनिया को आतंक के ऐसे ज़ख्म देकर जायेगा जिन्हें बरसों तक मिटाया नहीं जा सकेगा. नई साजिश के तहत बगदादी आतंकियों की ऐसी फौज तैयार कर रहा है जो उसकी मौत के बाद उसकी दहशत को ज़िंदा रखेगी.
 
इसका खुलासा आईएसआईएस के उस ताजा वीडियो से हुआ है, जिसमें एक बार फिर आतंकियों ने अपनी बेरहमी के सबूत दिये हैं. जी हां, आईएसआईएस आतंकियों ने दूध पीते बच्चे से कत्ल कराकर सबूत दिया है कि बगदादी इंसानियत का सबसे बड़ा दुश्मन है.
 
 
बच्चों की ऐसी फौज तैयार की जा रही है जो बगदादी का आज भी हैं और कल भी. इन बच्चों में बगदादी की दुनिया सिमटी हुई है शायद तभी बचपन में इन्हें बगदादी ने इंसानियत का दुश्मन बना डाला है. दूध पीते बच्चे के हाथों में बगदादी ने बंदूक थमा दी है.
 
बच्चों को ठीक से चलना नहीं आता, ठीक से बोल तक नहीं सकते, लेकिन डगमगाते कदमों से आगे बढते हुए बच्चे सबसे भयानक जुर्म को अंजाम देने निकल चुके हैं. 
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो.
 

Tags