Inkhabar

वोट यात्रा: यूपी के हापुड़ और गोवा से ग्राउंड रिपोर्ट

जनता की तकलीफें, जनता के मुद्दे और उनकी समस्याएं. इन पर नेता वादे तो खूब करते हैं, लेकिन अमल बहुत कम होता है, मतलब दस में से सिर्फ एक या दो फीसदी. चुनाव आता है, तो वही मुद्दे हवा में तैरने लगते हैं.

up election 2017, up election, goa election, uttar pradesh news, kissa kursi kaa, goa news
inkhbar News
  • Last Updated: January 12, 2017 15:16:36 IST
नई दिल्ली: जनता की तकलीफें, जनता के मुद्दे और उनकी समस्याएं. इन पर नेता वादे तो खूब करते हैं, लेकिन अमल बहुत कम होता है, मतलब दस में से सिर्फ एक या दो फीसदी. चुनाव आता है, तो वही मुद्दे हवा में तैरने लगते हैं. 
 
ऐसे में सवाल ये है कि क्या सचमुच ये चुनावी वादे भर हैं? ऐसे में हम यूपी, पंजाब और गोवा के गांव-शहर से इंडिया न्यूज के खास शो ‘वोटयात्रा’ के जरिए वहां की समस्याएं और मुद्दों को आपके सामने ला रहे हैं. इसमें चुनाव से पहले जनता के मूड और जमीन के हालात दिखाएंगे. 
 
 
‘वोट यात्रा’ ऐसे राज्यों में है जहां कि विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. आज हम यूपी के हापुड़ा और गोवा की पहचान के साथ-साथ वहां की चुनौतियां भी बताएंगे.
वीडियो में देखें पूरा शो
 

Tags