Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जब सुषमा को शोभा डे ने दी चुप रहने की सलाह तो ट्विटर ने कहा- ‘ऐसा ट्वीट करो जो शोभा दे’

जब सुषमा को शोभा डे ने दी चुप रहने की सलाह तो ट्विटर ने कहा- ‘ऐसा ट्वीट करो जो शोभा दे’

लेखिका शोभा डे का सुषमा स्वराज को ट्वीट कम करने की सलाह पर लोगों ने कहा है कि अपना काम करो. बता दें कि शोभा डे ने सुषमा स्वराज को चुप रहने की सलाह दी थी.

Shbha Day, Shushma Swaraj, twitter, Foreign Minister, Criticising
inkhbar News
  • Last Updated: January 14, 2017 10:05:50 IST
नई दिल्ली: लेखिका शोभा डे का सुषमा स्वराज को ट्वीट कम करने की सलाह पर लोगों ने कहा है कि अपना काम करो. बता  दें कि शोभा डे ने सुषमा स्वराज को चुप रहने की सलाह दी थी.
 
शोभा डे पहले भी अपने बयानों की वजह से विवादों में रही हैं. इस ट्वीट में शोभा ने सुषमा स्वराज को कहा था कि शांत रहें और ट्वीट करना बंद करें. बता दें कि  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोशल मिडिया पर बहुत सक्रिय रहती हैं. वे इस प्लेटफार्म से लोगों की मदद भी करती हैं.
 
सुषमा के समर्थक शोभा के इस ट्वीट से इससे बहुत नाराज हो गए. उन्होंने पूछा, ‘शोभा डे आपको सुषमा से क्या परेशानी है. सुषमा जी लोगों की मदद कर रही हैं और उन्हें मदद करने दीजिए. वे जिस तरह लोगों की मदद कर रही हैं पहले किसी ने नहीं किया.’
 
बता दें कि सुषमा ने विदेश में फंसे कई भारतीयों की मदद की है. वे विदेश में फंसे भारतीयों से ट्विटर के माध्यम से जुड़ी रहती हैं. सुषमा के समर्थकों ने कहा है कि हमारी विदेश मंत्री अच्छा काम कर रही हैं और आप उन्हें काम करने दीजिए आप अपना लेखन ठीक करिए.

Tags