Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुजफ्फरनगर, मथुरा, दादरी कांड का बदला लेगी यूपी की जनता : मायावती

मुजफ्फरनगर, मथुरा, दादरी कांड का बदला लेगी यूपी की जनता : मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती आज 61 साल की हो गई है. इस मौके पर मायावती ने बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वो उनका जन्मदिन सादगी से मनाएं. जन्मदिन के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी की केंद्र सरकार और समाजवादी पार्टी की राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.

BSP, BSP Chief Mayawati, Mayawati, Mayawati 61th Birth Day, UP Election 2017, Lucknow
inkhbar News
  • Last Updated: January 15, 2017 07:12:12 IST
नई दिल्ली : बसपा सुप्रीमो मायावती आज 61 साल की हो गई है. इस मौके पर मायावती ने बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वो उनका जन्मदिन सादगी से मनाएं. जन्मदिन के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी की केंद्र सरकार और समाजवादी पार्टी की राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता  मुजफ्फरनगर, मथुरा, दादरी कांड को अभी भूली नहीं है, वो इस विधानसभा चुनाव में चुन-चुनकर बदला लेगी.
 
 
जन्मदिन के मौके पर मायवती ने एक बार फिर से नोटबंदी को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी को कोई अधिकार नहीं है कि वो किसी पर आरोप लगाए. मायावती ने कहा कि बीजेपी एक फर्जी कंपनी है और मीडिया को मैनेज करती है.
 
 
अपने परिवार के उपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इतने सालों से बीजेपी को हमारी संपत्ति की जांच का ख्याल नहीं आया, जैसे ही चुनाव आया वैसे ही बीजेपी ने अपने हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए.
 
 
मायावती ने कहा कि विपक्षी पार्टियां जितना बसपा को बदनाम करने की कोशिश करेंगी, पार्टी उतना ही मजबूती से उभरेगी. मायवती ने विश्वास के साथ कहा कि पार्टी को झूठे आरोपों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उनके हथकंडों से हमें फायदा होगा और यूपी में हमारी सरकार ही बनेगी.  

Tags