नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद शुरू हुई कैश की किल्लत धीरे-धीरे खत्म होती नजर आ रही है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज एलान किया है कि एक दिन में एटीएम से कैश निकालने की सीमा 4500 से बढ़ाकर 10 हजार रूपये किया जा रहा है. आरबीआई ने ये भी कहा कि ये फैसला तुरंत प्रभाव से लागू होगा.
इसके अलावा आरबीआई ने करंट अकाउंट से भी कैश निकालने की सीमा क 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रूपये कर दिया है.