Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रोहित वेमुला की पहली बरसी को ‘शहादत दिन’ के रुप में मनाएंगे छात्र संगठन !

रोहित वेमुला की पहली बरसी को ‘शहादत दिन’ के रुप में मनाएंगे छात्र संगठन !

हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र रोहित वेमुला की मंगलवार को पहली बरसी है. देश भर के कई छात्र संघों ने रोहित वेमुला की याद में इस दिन को 'शहादत दिन' के रुप में मनाने का फैसला किया है.

Rohith Vemula, First Death Anniversary, Hyderabad University, Shahadat Diwas, Rohith Stup
inkhbar News
  • Last Updated: January 17, 2017 03:26:28 IST
नई दिल्ली : हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र रोहित वेमुला की मंगलवार को पहली बरसी है. देश भर के कई छात्र संघों ने रोहित वेमुला की याद में इस दिन को ‘शहादत दिन’ के रुप में मनाने का फैसला किया है. वहीं हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्रों के एक समूह ने विश्वविद्यालय के छात्र रोहित वेमुला की बरसी को आज ‘शहादत दिन’ के रूप में मनाने के लिए कई कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई है. 
 
 
वेमुला की खुदकुशी के एक साल बाद उनकी बरसी पर छात्रों के एक धड़े ने कहा है कि रोहित की विरासत को याद करने और जातिवाद एवं सम्प्रदायवाद के खिलाफ लड़ाई का संकल्प जताने के लिए वे ‘रोहित स्तूप’ के पास जमा होंगे. वहीं विश्वविद्यालय के अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार के किसी भा कार्यक्रम के लिए उन्होंने कोई अनुमति नहीं मांगी है. इस प्रकार का कोई भी कार्यक्रम अनाधिकारिक होगा. 
 
 
बताया जा रहा है कि हैदराबाद विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को लोगों का जमावड़ा लगेगा. इसमें रोहित की मां राधिका वेमुला, जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद के परिजन, बीफ रखने और इसे खाने के संदेह में हमले का शिकार मोहम्मद अखलाक के भाई और गुजरात के उना में गोरक्षकों द्वारा पीटे गए कुछ दलित शामिल हो सकते हैं.

Tags