Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP की UP, उत्तराखंड की पहली लिस्ट में एक भी मुस्लिम कैंडिडेट नहीं

BJP की UP, उत्तराखंड की पहली लिस्ट में एक भी मुस्लिम कैंडिडेट नहीं

भारतीय जनता पार्टी (BJP) का 'सबका साथ, सबका विकास' का नारा भी टिकट बटंवारे में जुमला साबित हुआ है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए आई पहली लिस्ट में एक भी मुस्लिम कैंडिडेट का नाम नहीं आया है.

Uttar Pradesh, UP election 2017, uttarakhand election 2017, uttarakhand, BJP, candidate list, JP Nadda, SP, Congress, BSP, Muslim candidates, minority, RSS, Muslim Rashtriya Manch, SC, OBC
inkhbar News
  • Last Updated: January 17, 2017 15:07:16 IST
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) का ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा भी टिकट बटंवारे में जुमला साबित हुआ है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए आई पहली लिस्ट में एक भी मुस्लिम कैंडिडेट का नाम नहीं आया है. इस लिस्ट में 42 फीसदी सवर्णों व 30 फीसदी ओबीसी उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.
 
 
बता दें कि सोमवार को केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने यूपी में 149 और उत्‍तराखण्ड में 64 उम्‍मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में एक भी मुस्‍लिम को टिकट नहीं दिया गया है. ये स्थिति तब है जब पार्टी अल्‍पसंख्‍यक मोर्चा भी पूरी तरह सक्रिय है. RSS का मुस्‍लिम राष्‍ट्रीय मंच जमीनी तौर पर BJP की ही मदद करता है. 
 
 
साल 2012 के यूपी विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी ने सिर्फ एक मुस्‍लिम को ही बदायूं से टिकट दिया था. इसके अलावा बीजेपी को यूपी में एक भी मुस्‍लिम चेहरे को चुनावी मैदान में नहीं उतारा था. बीजेपी की कास्‍ट वाइज चुनावी टिकट में SC– 26 (17फीसदी), जाट- 10 (7फीसदी), गुर्जर- 2 (1.3फीसदी), ठाकुर- 33 (22फीसदी), ब्राह्मण- 11 (7फीसदी), OBC– 44 (30फीसदी), सवर्ण- 19 (ठाकुर-ब्राह्मण के अलावा) (12.75फीसदी), पंजाबी- 2 (1.34फीसदी), यादव- 2 (1.34फीसदी).
 
 
उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से 8 मार्च तक कुल 7 चरणों में 403 सीटों पर चुनाव होगा. वहीं उत्तरखंड की सभी 70 सीटों पर एक ही फेज में मतदान होगा. चुनाव 15 फरवरी को कराए जाएंगे. चुनावों का नोटिफिकेशन 20 जनवरी 2017 को जारी होगा और नॉमिनेशन की आखिरी तारीख भी 27 जनवरी होगी. 28 तारीख को नामों की छंटाई होगी. 11 मार्च को वोटों की गिनती होगी. 

 

Tags