Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पुजारी ने रखी शर्त, PM से राम मंदिर बनवाने की गारंटी मिलने के बाद ही करेंगे BJP को समर्थन

पुजारी ने रखी शर्त, PM से राम मंदिर बनवाने की गारंटी मिलने के बाद ही करेंगे BJP को समर्थन

राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवादित स्थल पर बने अस्थायी मंदिर के प्रमुख आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा है कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को अयोध्या के साधु-संतों का समर्थन चाहिए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल में राम मंदिर बनाने का वादा करें.

BJP, Ram Tample, UP Election 2017, Uttar Pradesh, PM Narendra Modi, PM Modi, Ram janm Bhoomi, Babri Masjid, Ayodhya, Satendra Das
inkhbar News
  • Last Updated: January 18, 2017 13:30:24 IST
अयोध्या: राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवादित स्थल पर बने अस्थायी मंदिर के प्रमुख आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा है कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को अयोध्या के साधु-संतों का समर्थन चाहिए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल में राम मंदिर बनाने का वादा करें.
 
 
सत्येंद्र दास ने कहा कि अयोध्या के महंत और साधु भगवान राम को मानते हैं और उनमें उनका विश्वास है. उनकी एकमात्र इच्छा अयोध्या में भव्य राम मंदिर देखने की है. उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के आने से हमें आशा है कि केंद्र सरकार जल्द ही राम मंदीर का भव्य निर्माण कराएगी. 
 
 
दास ने कहा कि पीएम मोदी अयोध्या आएं और हम सबको गारंटी दें और यह भी घोषणा करें कि वह अपने कार्यकाल में राम मंदिर का निर्माण करवा देंगे. इसके बाद ही हम हिंदुओं को बीजेपी के पक्ष में वोट करने के लिए एकजुट करेंगे क्योंकि उत्तर प्रदेश में महंतों और साधुओं के अनुयायी बड़ी संख्या में हैं. यदि हम लोग बीजेपी का समर्थन करते हैं तो वह उत्तर प्रदेश में चुनाव जरूर जीतेगी. 
 
 
दास के बाद रसिक निवास मंदिर के महंत रघुवर शरण ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राम मंदिर आंदोलन के दम पर ही राजनीतिक लाभ लेने वाली बीजेपी ने यह मुद्दा कभी भी संसद में नहीं उठाया. 

Tags