Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सलाखें: आखिरी वक्त में ISIS का आखिरी दांव, बगदादी को मिले उड़ने वाले ‘आतंकी’ !

सलाखें: आखिरी वक्त में ISIS का आखिरी दांव, बगदादी को मिले उड़ने वाले ‘आतंकी’ !

बगदादी और उसकी आतंकी टुकड़ी खात्मे की कगार पर खड़ी है, लेकिन बगदादी मरते दम तक हार मानने को तैयार नहीं. कुछ तस्वीरों से आईएसआईएस की नई साजिश का खुलासा हुआ है. आसमान में उड़ने वाले आतंकियों के जरिये बगदादी फिर से हमले करने की तैयारी में लगा है.

drone attack, ISIS, Islamic State, baghdadi, Atankistan, Terrorism, Terrorist, salaakhen, India News
inkhbar News
  • Last Updated: January 19, 2017 05:21:08 IST

नई दिल्ली : बगदादी और उसकी आतंकी टुकड़ी खात्मे की कगार पर खड़ी है, लेकिन बगदादी मरते दम तक हार मानने को तैयार नहीं. कुछ तस्वीरों से आईएसआईएस की नई साजिश का खुलासा हुआ है. आसमान में उड़ने वाले आतंकियों के जरिये बगदादी फिर से हमलेकरने की तैयारी में लगा है. जो न आसानी से दिखाई देते हैं और न ही सुनाई पड़ते हैं.

बगदादी ने आखिरी वक्त में ड्रोन पर दांव लगाया है. आईएसआईएस आतंकियों ने न केवल ड्रोन बनाने की तकनीक हासिल कर ली है बल्कि इन ड्रोन को आतंकियों ने बम-बारूद से लैस कर दिया है. 
 
 
अब तक ड्रोन का इस्तेमाल आतंकी सेना की मूवमेंट का पता लगाने के लिए कर रहे थे, लेकिन बीते साल अक्टूबर में आतंकियों ने ड्रोन को बम-बारूद से लैस कर दिया. जब पहली बार आतंकियों का मिशन कामयाब हुआ तो उन्होंने इसपर दांव लगा दिया.
 
 
अक्टूबर में आतंकियों का बारूदी ड्रोन क्रैश हो गया, जो इराकी फौज की एक टुकड़ी के पास आकर गिरा. फौजी उसे जांच के लिए बेस पर लेकर पहुंच गये. इसके बाद कुछ देर बाद ड्रोन बम धमाके के साथ फट गया, जिसमें 2 सैनिकों की मौत हो गई. बाद में पता चला कि ड्रोन में टाइम बम फिट गया गया था और ड्रोन आईएसआईएस आतंकियों ने तैयार किया था.
 
वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरा शो.

Tags