Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • खटाई में पड़ सकता है सपा-कांग्रेस का गठबंधन, सीट बटवारे को लेकर नहीं बनी बात

खटाई में पड़ सकता है सपा-कांग्रेस का गठबंधन, सीट बटवारे को लेकर नहीं बनी बात

लखनऊ: उत्तर प्रदेश चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है साइकिल के बाद अब सपा में सीट बटवारे को लेकर पेंच फस गया है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन सीट के पेंच में फसकर रह गया है. सूत्रों के मुताबिक सपा कांग्रेस को 99 सीट देना चाहती है जबकि कांग्रेस 120 सीट से कम पर राजी […]

2017 UP election, UP Election  2017, Congress, Samajwadi Party, SP, Aakhilesh yadav, Prashant Kishore
inkhbar News
  • Last Updated: January 21, 2017 13:06:26 IST
लखनऊ: उत्तर प्रदेश चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है साइकिल के बाद अब सपा में सीट बटवारे को लेकर पेंच फस गया है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन सीट के पेंच में फसकर रह गया है. सूत्रों के मुताबिक सपा कांग्रेस को 99 सीट देना चाहती है जबकि कांग्रेस 120 सीट से कम पर राजी नहीं है. शनिवार को कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एसपी सुप्रीमो और सूबे के सीएम अखिलेश से मुलाकात की। हालांकि, दोनों की बातचीत बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई. 
 
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता नरेश अग्रवाल ने भी खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि सीएम अखिलेश कांग्रेस को 100 सीट तक देने को तैयार है लेकिन कांग्रेस 120 सीट से कम में तैयार नहीं है. 
 
बताया जा रहा है कि दोनों दल गठबंधन पर दोनों दल आपस में सहमति बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. शनिवार को ही दिल्ली में प्रियंका गांधी और कांग्रेस के यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद के बीच बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक आज देर शाम प्रियंका गांधी अखिलेश यादव से गठबंधन को लेकर फोन पर बातचीत कर सकती हैं.
 
गौरतलब है कि 403 सदस्यों वाले यूपी विधानसभा के लिए 7 चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण की वोटिंग 11 फरवरी को है.
 
 

Tags