नई दिल्ली : कांग्रेस आलाकमान ने उत्तराखंड में होने वाले
विधानसभा चुनाव के लिए 63 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. हालांकि पार्टी आलाकमान को लिस्ट फाइनल करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाकी 7 सीटों पर अभी असमंजस की स्थिति बरकरार है.
बताया जा रहा है कि जिन सीटों पर अभी उम्मीदवार नहीं उतारे गए हैं. उन 7 सीटों के उम्मीदवारों के नाम राष्ट्रीय कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से चर्चा करने के बाद तय किए जाएंगे.
इससे पहले बताया जा रहा था कि कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में राज्य की 65 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम तय किए जा चुके हैं. जिनकी घोषणा शनिवार को होगी.