Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उन्होंने मुझे छुट्टा सांड बना दिया, अब जहां हरा दिखेगा वहीं मुंह मारुंगा : अमर सिंह

उन्होंने मुझे छुट्टा सांड बना दिया, अब जहां हरा दिखेगा वहीं मुंह मारुंगा : अमर सिंह

समाजवादी पार्टी से निष्कासित किए गए राज्य सभा सांसद अमर सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राम गोपाल यादव पर निशाना साधा है. पार्टी के निष्कासन पर दुख व्यक्त करते हुए अमर सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने उन्हें छुट्टा सांड बनाकर छोड़ दिया है

Amar Singh, Akhlesh Yadav, Ramgopal Yadav, Uttar Pradesh, Politics News, New Delhi
inkhbar News
  • Last Updated: January 22, 2017 11:08:36 IST
नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी से निष्कासित किए गए राज्य सभा सांसद अमर सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राम गोपाल यादव पर निशाना साधा है. पार्टी के निष्कासन पर दुख व्यक्त करते हुए अमर सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने उन्हें छुट्टा सांड बनाकर छोड़ दिया है. अब जहां हरा दिखेगा वो मुंह मारेंगे.
 
 
इस दौरान अमर सिंह ने रामगोपाल यादव पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मैं पहले से ही उनके निशाने पर हूं, वो खुलेआम चुनौती दे रहे हैं कि अगर मैं उत्तर प्रदेश में आया तो सुरक्षित वापिस नहीं जाउंगा.
 
 
अमर सिंह ने सीएम अखिलेश की प्रशंसा के सवाल पर कहा कि उन्होंने अखिलेश की तारीफ की है इसका ये मतलब नहीं है कि वो उनसे अपना निष्कासन वापिस लेने के लिए आवेदन कर रहे हैं.
 

Tags