Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BMC चुनाव पर बोले उद्धव ठाकरे, बस किराए में बच्चों को छूट देगी शिवसेना

BMC चुनाव पर बोले उद्धव ठाकरे, बस किराए में बच्चों को छूट देगी शिवसेना

BMC और दूसरी नगरपालिकाओं के चुनाव में बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन की तस्वीरें साफ नहीं हो पाई हैं. शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने कहा कि BMC में सत्ता में आने पर बेस्ट बस में स्कूली बच्चों को किराए नहीं लगेगा और महानगर पालिका चुनाव के लिए मेनिफेस्टो जल्द जारी किया जाएगा.

Mumbai, Maharashtra, BJP, BMC Elections 2017, Shiv Sena, Ramdas Kadam, BJP-ShivSena Alliance, BMC, Uddhav Thackeray
inkhbar News
  • Last Updated: January 22, 2017 18:08:31 IST
मुंबई: BMC और दूसरी नगरपालिकाओं के चुनाव में बीजेपीशिवसेना के गठबंधन की तस्वीरें साफ नहीं हो पाई हैं. शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने कहा कि BMC में सत्ता में आने पर बेस्ट बस में स्कूली बच्चों को किराए नहीं लगेगा और महानगर पालिका चुनाव के लिए मेनिफेस्टो जल्द जारी किया जाएगा.
 
 
शिवसेना नेता और राज्य के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने कि बीजेपी के साथ गठबंधन की सीमा खत्म हो गई है. BMC में शिवसेना बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेगी, शिवसेना अब अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और चुनाव में अकेले भगवा फहराएगी. 
 
 
इस बात पर हुई लड़ाई
जब से बीजेपी ने BMC में कॉन्ट्रेक्टर राज में पारदर्शिता लाने की बात की है, शिवसेना के नेता इस पर भड़के हुए हैं. शिवसेना के नेताओं ने इसे अपने नेता उद्धव ठाकरे के फैसलों को संदेह के रूप में देख रही है. ये मसला इतना गरमागया है कि शिवसेना ने बीजेपी से सीट बंटवारे के फॉर्मूले को लेकर ही बातचीत बंद कर दी है.
 
 
सबसे अमीर महानगर पालिका है BMC
बता दें कि मुंबई महानगर पालिका का हर साल का बजट करीब 35,000 करोड़ रुपए है. यह देश की सबसे अमीर महानगर पालिका है. इस BMC पर पिछले 25 सालों से शिवसेना का ही वर्चस्व रहा है. इस बार बीजेपी ने शिवसेना को चुनौती देने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. मुंबई में 21 फरवरी को वोट पड़ेंगे और नतीजे 23 फरवरी को आने हैं.

 

Tags