Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वंशवाद की राजनीति पर गृहमंत्री के बेटे ने कहा, 15 साल तक पार्टी की सेवा के बाद मिला है टिकट

वंशवाद की राजनीति पर गृहमंत्री के बेटे ने कहा, 15 साल तक पार्टी की सेवा के बाद मिला है टिकट

गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से नोएडा से टिकट मिलने पर कहा कि मैं 15 साल से जमीनी कार्यकर्ता रहा हूं और अब चुनाव लड़ने का मौका मिला है. हमारी पार्टी का एक नेतृत्व है जो ये फैसला करता है कि कौन चुनाव लड़ेगा.

Uttar Pradesh, UP election 2017, Rajnath Singh, Pankaj Singh, Mahesh Sharma, BJP, Noida, Kissa Kursi Kaa
inkhbar News
  • Last Updated: January 23, 2017 13:46:13 IST
नोएडा: गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को भारतीय जनता पार्टी (BJP) से नोएडा से टिकट मिलने पर कहा कि मैं 15 साल से जमीनी कार्यकर्ता रहा हूं और अब चुनाव लड़ने का मौका मिला है. हमारी पार्टी का एक नेतृत्व है जो ये फैसला करता है कि कौन चुनाव लड़ेगा.
 
 
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने रविवार को 155 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में पंकज सिंह का भी नाम शामिल था, जिनको पार्टी ने  नोएडा सीट से उम्मीदवार बनाया है. वहीं सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को कैराना से विधानसभा चुनाव का टिकट मिला है.
 
 
बीजेपी की पांचवीं सुरक्षित सीट नोएडा माना जाता है. साल 2012 के विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र से दो बार बीजेपी बड़े अंतर (2014 उपचुनाव) से जीत हासिल कर चुकी है. इसका फायदा पंकज सिंह को मिलना तय माना जा रहा है.
 
 
राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को नोएडा से टिकट मिलने से पार्टी में बगावती सुर तेज हो गए हैं. नोएडा के लिए टिकट की इच्छा रखने वाले आधा दर्जन बीजेपी नेताओं ने पंकज सिंह का खुला विरोध शुरू कर दिया है.
 
 
केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा के करीबी और नोएडा बीजेपी के महासचिव संजय बाली को टिकट न मिलने पर उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. बाली ने आरोप लगाया कि चुनाव में राजनाथ सिंह के बेटे को टिकट मिल जाने का मतलब है पार्टी अब वंशवाद की तरफ बढ़ रही है.

Tags